Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा: कोरोना के संकट काल में जिलों के सभी उपायुक्तों व तहसीलदारों ने सरकार को कमा कर दिए 861.09 करोड़ रूपए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा में वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दो माह अर्थात 1 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 तक की अवधि के दौरान राज्य को डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 861.09 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जिसमें कुल 74299 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 803.12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 57.97 करोड़ रुपये कीरजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि यह राजस्व कोरोना के संकट काल के दौरान प्राप्त हुआ है। इस संकट की अवधि में भी प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त व तहसीलदारों द्वारा कोविड डयूटी में लगातार रहते हुए यह राजस्व एकत्रित करने का काम किया गया है, जो अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी सराहनीय है। उन्होंने जिलावार ब्यौरा देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान अम्बाला में कुल 3288 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 20.66 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.83 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। भिवानी में कुल 2240 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 4.99 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 0.63 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई।

चरखी दादरी में कुल 1370 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 4.35 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 0.57 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। इसी प्रकार, फरीदाबाद में कुल 3886 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 74.58 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 5.24 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। फतेहाबाद में कुल 2917 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 11.08 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.22 करोड़ रुपये  की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। गुरुग्राम में कुल 8789 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 349.48 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 17.31 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। हिसार में कुल 5725 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 30 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 3.07 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। झज्जर में कुल 2788 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 21.19 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.91 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। वित्तायुक्त ने बताया कि जींद में कुल 3879 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 14.51 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.6 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। कैथल में कुल 4539 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 19.36 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 2.17 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। करनाल में कुल 4746 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 48.01 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 3.95 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई।

कुरुक्षेत्र में कुल 3384 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 19.68 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.9 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ में कुल 1847 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 5.36 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 0.65 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। नुह में कुल 1381 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 6.62 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 0.69 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। कौशल ने बताया कि पलवल में कुल 2821 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 15.51 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.34 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। पंचकूला में कुल 2012 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 30.06 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 2.01 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई।

पानीपत में कुल 2925 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 28.49 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 2.34 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। रेवाड़ी में कुल 2524 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 13.67 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.47 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। रोहतक में कुल 2498 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 18.94 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.62 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। सिरसा में कुल 4081 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 16.86 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.96 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि सोनीपत में कुल 3886 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 33.63 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 2.88 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई और यमुनानगर में कुल 2773 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 15.86 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.61 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग विधायक पंडित नीरज शर्मा व विधायक निर्मल रानी को वर्ष 2021 के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: एमसीएफ के एसडीओ और जेई के खिलाफ 2 लाख50 हजार रुपए एठने पर मुकदमा दर्ज

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: सेक्टर-10-12 पर बनी सडक़ व साइकिल ट्रैक निर्माण में हुआ बड़ा घोटाला : सुमित गौड़

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x