Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

हरियाणा: कोरोना के कारण पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता पूर्ण सिंह डाबड़ा का निधन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: पूर्व विधायक एवं जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्ण सिंह डाबड़ा का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया हैं। उन्होंने बुधवार शाम गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्ण सिंह डाबड़ा वर्ष 2000 से 2005 तक घिराय हलके से विधायक थे। इससे पहले वे अपनी पार्टी में हिसार से जिला प्रधान व किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके थे। पूर्ण सिंह डाबड़ा के निधन से जेजेपी में शोक की लहर है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि प्रकट की।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्ण सिंह डाबड़ा जी के अकस्मात निधन से हम सभी को गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक जमीन से जुड़े, कर्मठ नेता को खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि पूर्ण सिंह डाबड़ा जेजेपी परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे और उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि उनका योगदान सदैव हम सभी को प्रेरित करता रहेगा। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वरिष्ठ नेता पूर्ण सिंह डाबड़ा के निधन से न केवल राजनीति बल्कि सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति पहुंची है। उन्होंने अपना जीवन जनसेवा और प्रदेश की सेवा करते हुए बिताया। पूर्व विधायक पूर्ण सिंह हिसार जिले के डाबड़ा गांव के निवासी थे और उनकी उम्र 75 वर्ष थी।

Related posts

देश की राजधानी दिल्ली अब गैंगस्टरों की राजधानी दिल्ली के नाम से जानी जाती है : सौरभ भारद्वाज

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने व कई केसों में बांछित बदमाश  को गोवा से किया गिरफ्तार।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद : 30 सितंबर की पानीपत रैली से होगी हरियाणा में परिवर्तन की गूंज, इस वक़्त जनता त्राहि -त्राहि कर रहीं हैं : प्रदीप जैलदार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x