अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, करनाल और शहीद हसन खान मेवाती, गवर्नमेंट कॉलेज, नल्हड़, नूंह के लिए 23 नए चयनित प्रोफेसरों,एसोसिएट प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों को चरित्र के सत्यापन में छूट देकर तुरंत ज्वाईनिंग लैटर देने का फैसला किया है. हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी है।
प्रवक्ता ने बताया कि साक्षात्कार के आधार पर, करनाल के कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी,एनेस्थेशियालॉजी और पेडियाट्रिक्स के विभागों में सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए 17 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसी तरह,शहीद हसन खान मेवाती , गवर्नमेंट कॉलेज, नल्हड़, नूंह में पेडियाट्रिक्स, ब्लड बैंक, एनेस्थेशियालॉजी, जनरल सर्जरी और स्किन तथा वीडी के विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 6 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि चयनित उम्मीदवार संबंधित पद पर ज्वाईन नहीं करता है तो प्रतीक्षा सूची में अगला योग्य उम्मीदवार संबंधित पद के लिए अपनी ज्वाईनिंग दे सकेगा।