अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने दो एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। शाहबाद के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), और विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. किरण सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। उचाना कलां के उप-मंडल अधिकारी (नागरिक) राजेश कोथ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सहकारी चीनी मिल, जींद के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।