Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 54 आईएएस अधिकारियों के तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 54 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी  टी.एल सत्यप्रकाश को टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के महानिदेशक व सचिव, अर्बन एस्टेट के महानिदेशक, दृश्य के सीईओ नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा, मोहम्मद शाइन को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ पॉवर विभाग का सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक, विकास यादव को फरीदाबाद मंडल का आयुक्त, मेवात डेवलपमेंट एजेंसी नूह का चेयरमैन व मेवात एरिया के हेल्थ एंड न्यूट्रिशन का विशेष आयुक्त, संजय जून को विकास एवं पंचायत विभाग का महानिदेशक  व सचिव, ग्रामीण विकास विभाग का महानिदेशक एवं सचिव,  पी.सी मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का महानिदेशक एवं सचिव,  शेखर विद्यार्थी को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का महानिदेशक व सचिव तथा एमएसएमई का महानिदेशक,  

जगदीप सिंह को रोहतक मंडल का आयुक्त,  रमेश चंद्र बिढान को गुरुग्राम मंडल का आयुक्त, हरियाणा भवन नई दिल्ली का स्थानीय आयुक्त व  हरियाणा मिनल्र्स लिमिटेड का प्रबंध निदेशक, अशोक कुमार मीणा को आबकारी एवं कराधान विभाग का आयुक्त एवं सचिव,  दुष्मंता कुमार बेहरा को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक व सचिव, स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन तथा स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी का मिशन निदेशक व फायर सर्विसिज का निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि रवि प्रकाश गुप्ता को आर्काइव विभाग का निदेशक व विशेष सचिव,  राजीव रतन को हायर एजूकेशन, टैक्रीकल एजूकेशन व साईंस एंड टैक्रोलोजी विभाग का निदेशक व विशेष सचिव,श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों को निदेशक तथा विशेष  सचिव सामाजिक  न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग,प्रबंध निदेशक, पिछड़ा  वर्ग एवं अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  कल्याण निगम, हरियाणा  अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम,नोडल अधिकारी सीपीजीआरएएमपीजी  पोर्टल, पंकज को हरियाणा पर्सनल ट्रेनिंग विजिलेंस ,पार्लियामेंटरी अफेयर्स का विशेष सचिव, सुजान सिंह को हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक, जयबीर सिंह आर्य को मत्स्य  व पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग का विशेष सचिव  तथा कान्फेड का प्रबंध निदेशक,डॉ. गरिमा मित्तल को एचएसवीपी फरीदाबाद का प्रशासक व अर्बन एस्टेट फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी फरीदाबाद का एडिशनल सीईओ व फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड का सीईओ,  जितेंद्र कुमार-प्रथम को नगर निगम फरीदाबाद का आयुक्त नियुक्त किया गया है।        

उन्होंने यह भी बताया कि  श्याम लाल पुनिया को जिला पानीपत का म्यूनिसिपल कमीश्नर व नगर निगम पानीपत का आयुक्त,  मुकुल कुमार को फुड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर्स अफेयर्स का निदेशक व विशेष सचिव, माइन्स एंड ज्यूलोजी विभाग का निदेशक व विशेष सचिव तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य सचिव,  नरेश कुमार को उपायुक्त भिवानी, श्रीमती अंजु चैधरी को गुरूग्राम मैट्रोपोलिटीन डिवलेपमैंट अथोरिटी का एडिशनल सीईओ, गुरूग्राम मैट्रोपोलिटीन सिटी बस लिमिटेड गुरूग्राम का सीईओ, यशपाल को उपायुक्त रोहतक, यशेंद्र सिंह को स्किल डिवलेपमैंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का निदेशक व विशेष सचिव, रोजगार विभाग का निदेशक व विशेष सचिव,  नरहरी सिंह बांगड़ को एचएसवीपी रोहतक का प्रशासक व अर्बन एस्टेट रोहतक का अतिरिक्त निदेशक और  प्रदीप कुमार को पर्यावरण विभाग का निदेशक व विशेष सचिव तथा हरियाणा स्टेट पोलुशन कंट्रोल बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।जारी आदेशानुसार निदेशक विकास एवं पंचायत, हरियाणा, धीरेन्द्र खडगटा को जिला नगर आयुक्त रोहतक तथा आयुक्त नगर निगम रोहतक नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी को उपायुक्त अम्बाला, सिरसा के उपायुक्त अजय सिंह तोमर को जिला नगर आयुक्त करनाल एवं आयुक्त नगर निगम करनाल लगाया गया है। सोनीपत नगर निगम के आयुक्त धर्मेंद्र सिंह को अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली, पंचकूला नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह को प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व निदेशक शहरी सम्पदा पंचकूला लगाया गया है।विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राम कुमार सिंह केा विशेष सचिव हरियाणा सिंचाई एवं जल स़्त्रोत विभाग तथा एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सोंपा गया है। रोहतक के उपायुक्त मनोज कुमार-1 को प्रबंध निदेशक हरियाणा राज्य सहकारी सुगर मिल फेडरेशन तथा  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के प्रशासक प्रदीप दहिया को जिला नगर आयुक्त हिसार एवं आयुक्त नगर निगम हिसार लगाया गया है।यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को उपायुक्त सिरसा, पलवल के उपायुक्त  कृष्ण कुमार को प्रशासक मुख्यालय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला का मुख्य प्रशासक,  नगर निगम मानेसर के आयुक्त मनीष शर्मा को पलवल का उपायुक्त,  अम्बाला के उपायुक्त विक्रम को उपायुक्त फरीदाबाद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी फरीदाबाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद लगाया गया है।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक की प्रशासक मोनिका गुप्ता को जिला नगर आयुक्त सोनीपत, एवं आयुक्त नगर निगम सोनीपत लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला के प्रशासक जगदीश शर्मा को उपायुक्त फरीदाबाद,  नगर निगम अम्बाला के आयुक्त वीरेन्द्र लाठर को जिला नगर आयुक्त पंचकूला एवं आयुक्त नगर निगम पंचकूला लगाया गया है। फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को आयुक्त नगर निगम मानेसर ,पीजीआईएमएस रोहतक की अतिरिक्त निदेशक प्रशासन प्रीति को चरखी दादरी की उपायुक्त, पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त  उत्तम सिंह को हिसार का उपायुक्त तथा नगर निगम हिसार के आयुक्त राहुल हुडा को यमुनानगर का उपायुक्त लगाया गया है।  अतिरिक्त उपायुक्त हिसार नेहा सिंह को जिला नगर आयुक्त अम्बाला व आयुक्त नगर निगम अम्बाला लगाया गया है।फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद एवं जिला नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी एवं विशेष सचिव एपीजेड फरीदाबाद लगाया गया है। उतर गुरुग्राम की उपमंडल अधिकारी ना. अंकिता चैधरी को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी सोनीपत, अम्बाला के उपमण्डल अधिकारी ना. हितेश मीणा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी पलवल, नरवाणा के उपमंडल अधिकारी ना.  नीरज को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी हिसार, नारायणगढ़ के उपमंडल अधिकारी ना. सलोनी शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी झज्जर, पलवल के उपमंडल अधिकारी ना. वैशाली सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी महेंद्रगढ़ तथा इन्द्री के उपमंडल अधिकारी ना. आनन्द कुमार शर्मा को अतिरिक्त उपायुक्त एवं नागरिक संशाधन सूचना अधिकारी नूह लगाया गया है।

Related posts

फरीदाबाद: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ विरोध करते हुए सेक्टर -12 उपायुक्त कार्यालय पर प्रर्दशन किया

Ajit Sinha

स्मार्ट सिटी में गांव सीही के लोग सीवर के पानी पिने को मजबूर,जल्द हो समाधान : लखन सिंगला

Ajit Sinha

फरीदाबाद में मंगलवार दो गाड़ियों में आए गुंडों की गुंडागर्दी का लाइव फुटेज देखिए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x