Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा सरकार ने सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं, सुरेंद्र बजाड़ को फरीदाबाद में किया नियुक्त। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग में 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें उपनिदेशक रणबीर सिंह सांगवान को पदोन्नति के बाद फरीदाबाद से गुरुग्राम तबादला कर संयुक्त निदेशक एनसीआर, गुरुग्राम नियुक्त किया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपनिदेशक श्री एस.आर गोदारा, जिनके पास भिवानी व चरखी दादरी जिला के डीआईपीआरओ का चार्ज था, को हिसार मंडल का चार्ज दिया गया है और वे साथ-साथ चरखी दादरी के डीआईपीआरओ का कार्यभार भी संभालेंगे।

गुरुग्राम के डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ को फरीदाबाद, यमुनानगर के डीआईपीआरओ सुनील कुमार को करनाल, करनाल के कार्यवाहक डीआईपीआरओ हरदीप सिंह को यमुनानगर, हिसार की डीआईपीआरओ श्रीमती उषा रानी को नारनौल,कैथल के डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी को हिसार, रोहतक की डीआईपीआरओ श्रीमती पारूलता को भिवानी, नारनौल के डीआईपीआरओ संजीव कुमार को रोहतक झज्जर के कार्यवाहक डीआईपीआरओ जयपाल सिंह को दिल्ली स्थानांतरित किया गया है।



उन्होंने बताया कि फतेहाबाद से तबादला कर एआईपीआरओ कृष्ण कुमार को कैथल का कार्यवाहक डीआईपीआरओ और बहादुरगढ़ के एआईपीआरओ दिनेश कुमार को झज्जर जिला का कार्यवाहक डीआईपीआरओ नियुक्त किया गया है। रोहतक डीआईपीआरओ कार्यालय में कार्यरत आईसीए श्री बलवान सिंह को पदोन्नत कर झज्जर डीआईपीआरओ कार्यालय में अधीक्षक के पद पर तबादला किया गया है।

Related posts

फरीदाबाद: गुरुकुल इंडस्ट्रीज एरिया में बनेगा रेलवे लाइन पर आरओबी : विधायक सीमा त्रिखा

Ajit Sinha

50 हजार के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने गुजरात बॉर्डर से किया गिरफ्तार

Ajit Sinha

32000 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद, पंजाब में की जानी थी सप्लाई

Ajit Sinha
error: Content is protected !!