Athrav – Online News Portal
Uncategorized

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 26 आईपीएस एवं 13 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं -जरूर पढ़े

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए आज 26 आईपीएस एवं 13 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। शत्रुजीत सिंह कपूर को महानिदेशक जेल मनोनीत किया गया है, यह नियुक्ति श्री के.सेल्वराज का कार्यकाल पूरा होने पर की गई है।एडीजीपी  देशराज सिंह को डीजीपी रैंक की पदोन्नति देते हुए भौंडसी पुलिस कॉम्पलैक्स (गुरुग्राम) का डीजी नियुक्त किया है।श्रीमती चारू बाली , एडीजीपी, आईआरबी, एडीजीपी एससीबी को छुट्टिïयों से लौटने पर एडीजीपी/एससीबी, गुरुग्राम लगाया गया है।डॉ० हनीफ कुरैशी आईजीपी/आईआरबी तथा महानिदेशक व सचिव नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आईजीपी/आरटीसी भौंडसी लगाया गया है। संजय कुमार, आईजी हिसार रेंज को आईजी प्रशासन हरियाणा और आईजी लॉ एंड आर्डर पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।श्रीमती भारती अरोड़ा, आईजी करनाल रेंज को आईजी अम्बाला रेंज के साथ-साथ आईजी करनाल रेंज का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

वाई.पूर्ण कुमार सिंह, आईजी अम्बाला रेंज को आईजीपी/सीटीआई होम गार्ड लगाया गया है, जबकि नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे श्री हेमन्त कलसन को आईजी होम गार्ड लगाया गया है। राकेश कुमार आर्य, डीआईजी, लॉ एंड आर्डर, पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त कार्यभार डीआईजी/आरएंडसी को पदोन्नति उपरांत आईजी हिसार रेंज लगाया गया है। सतेन्द्र कुमार गुप्ता, डीआईजी प्रशासन हरियाणा तथा अतिरिक्त कार्यभार डॉयल 112 प्रोजैक्ट को डीआईजी जेल हरियाणा के साथ-साथ डीआईजी रेलवे और कमांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। शंशाक आनंद, प्रबन्ध निदेशक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को डीआईजी सीआईडी, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। बी.सतीश बालन, डीआईजी/एसटीएफ को डीआईजी/आईआरबी भौंडसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। ओम प्रकाश डीआईजी एवं एसपी, जींद को डीआईजी,लॉ एंड आर्डर हरियाणा लगाते हुए डीआईजी प्रशासन हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।श्रीमती नाजनीन भसीन, एसपी/आरटीसी भौंडसी, द्वितीय बटालियन आईआरबी भौंडसी तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी,स्टेट विजलेंस ब्यूरो को पदोन्नति उपरांत डीआईजी आरटीसी भौंडसी के अलावा डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। कुलदीप सिंह, एसपी, स्टेट विजलेंस ब्यूरो को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी स्टेट विजलेंस ब्यूरो लगाया गया है। कृष्ण मुरारी, कमानडेंट तृतीय रिजर्व बटालियन सुनारिया तथा अतिरिक्त कार्यभार, एसपी पीटीसी सुनारिया को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी पीटीसी सुनारिया लगाया गया है। शिव चरण, एसपी, एससीबी को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी एसीबी, हरियाणा लगाया गया है। बलवान सिंह, एसपी हिसार तथा अतिरिक्त कार्यभार एसपी एसटीएफ, हिसार को पदोन्नति उपरांत डीआईजी-कम-एसपी हिसार लगाते हुए एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डी.के.भारद्वाज डीसीपी/ट्रैफिक गुरुग्राम को पदोन्नति उपरांत रिक्त पद पर डीआईजी होम गार्ड लगाया गया है।हामिद अख्तर, एसपी अम्बाला को एआईजी वेल्फेयर (पुलिस मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वीरेन्द्र कुमार, एसपी/एसटीएफ को एसपी सुरक्षा, सीआईडी लगाते हुए  प्रथम बटालियन, एचएपी अम्बाला सिटी के कमानडेंट का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। वसीम अकरम, एसपी/टेलीकॉमनिकेशन एवं आईटी को श्री ओम प्रकाश के स्थान पर एसपी जींद लगाया गया है।डॉ. अंशु सिंगला, डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद को डॉ० अर्पित जैन के स्थान पर डीसीपी, एनआईटी लगाया गया है।डॉ. अर्पित जैन, डीसीपी/एनआईटी एवं अतिरिक्त कार्यभार डीसीपी डीसीपी/मुख्यालय एवं फरीदाबाद को  सुमेर सिंह के स्थान पर डीसीपी बल्लभगढ़ लगाते हुए डीसीपी/मुख्यालय, फरीदाबाद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उदय सिंह मीणा, एसपी/ईआरएसएस को एसपी/टेलीकॉमनिकेशन, एसपी/ आईटी और एसपी/ईआरएसएस के साथ द्वितीय रिजर्व बटालियन भौंडसी के कमानडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। नीतिश अग्रवाल, एएसपी कालांवाली को एएसपी सफीदों, जींद लगाया गया है।इसी प्रकार, जिन 13 एचपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण जारी किये गए है उनमें श्री विजय प्रताप सिंह, एसपी/एचएसएनसीबी मधुबन को एसपी/सीएम फ्लाईंग दस्ता, सीआईडी हरियाणा लगाया गया है। सुमेर सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ एसपी नेशनल हाईवे ट्रैफिक, करनाल लगाते हुए पांचवी बटालियन, एचएपी मधुबन के कमानडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। कृष्ण कुमार लोहचब, अतिरिक्त कमानडेंट, चतुर्थ रिजर्व बटालियन मानेसर को एडिशनल एसपी, रोहतक लगाया गया है।  बलजिन्द्र सिंह, डीएसपी/सीआईडी को एडिशनल एसपी नामित करते हुए तृतीय रिजर्व बटालियन सुनारिया का कमानडेंट लगाया गया है। जगबीर सिंह, एसीपी बल्लभगढ़ को एडिशनल एसपी नामित करते हुए डीसीपी क्राईम फरीदाबाद नियुक्त किया है।राज कुमार वालिया, डीएसपी, प्रथम बटालियन एचएपी को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एसपी, महिला सुरक्षा (पुलिस मुख्यालय) लगाते हुए एसपी लॉ एंड आर्डर (पुलिस मुख्यालय) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। कुशल पाल, डीएसपी महेन्द्रगढ़ को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एडिशनल एसपी, हिसार लगाया गया है। सुरेश कुमार, डीएसपी/स्टेट विजलेंस ब्यूरो को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एसपी/एचपीयू लगाया गया है। ताहिर हुसैन, डीएसपी नरवाना को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एसपी/एचएसएनसीबी, मधुबन लगाया गया है। सुरेन्द्र वत्स, डीएसपी/सीआईडी को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एसपी, सीआईडी लगाया गया है। रविन्द्र सिंह तोमर, डीएसपी/कुरुक्षेत्र को एडिशनल एसपी नामित करते हुए डीसीपी टै्रफिक, गुरुग्राम नियुक्त किया गया है।नरेन्द्र सिंह, डीएसपी रोहतक को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एसपी/एसटीएफ भौंडसी लगाया गया है। राजेश कुमार, डीएसपी करनाल को एडिशनल एसपी नामित करते हुए एडिशनल एसपी/ईआरएसएस पंचकूला लगाया गया है।    

Related posts

महेंद्रगढ़ : पौधे लगाओ-पर्यावरण बचाओ के तहत पौधा रोपण की सुरुआत करते हुए व्यक्त किए, मनोज

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ :हमें भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, रावदान सिंह

Ajit Sinha

Second news in goodnews

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x