अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश की सडकों पर सफर अब और अधिक सुरक्षित होता जा रहा है। जनवरी से जुलाई 2019 के बीच सड़क पर होने वाले हादसों में मृत्यु, घायल व्यक्तियों की संख्या तथा सड़क एवं यातायात दुर्घटनाओं से संबधित मामलों में गत वर्ष के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि साल 2019 के प्रथम सात माह के दौरान, सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु की संख्या वर्ष 2018 में इसी अवधि के दौरान दर्ज आंकडे 3080 से घटकर 2954 रह गई है जोकि गत वर्ष से 4.2 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार, घायल व्यक्तियों और सड़क एवं यातायात दुर्घटनाओं के दर्ज मामलों में भी क्रमशः 6.4 प्रतिशत और 4.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
श्री विर्क ने कहा कि राज्य में गत वर्ष जुलाई तक सड़क दुर्घटनाओं में 5785 व्यक्ति घायल हुए, जबकि इस वर्ष इसी अवधि के दौरान यह आंकडा 5436 रहा, जोकि पिछले वर्ष से 349 कम है। वर्ष 2018 में सडक हादसों के दर्ज 6677 मामलों की तुलना में इस साल जुलाई तक दर्ज मामलों की संख्या 6400 रही। एडीजीपी ने कहा कि पुलिस द्वारा यातायात के उल्लंघन के कारण होने वाले सड़क हादसों को न्यून्तम स्तर पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना करने के लिए प्रेरित करने के अतिरिक्त, सड़क और यातायात सुरक्षा के बारे में उन्हें शिक्षित करने के लिए भी राज्य भर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे है।
उन्होने कहा कि सुगम व दुर्घटना रहित यातायात प्रवाह बनाए रखना राज्य पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में षामिल है। साथ ही, पुलिस यह भी सुनिश्चित करती है कि ट्रैफिक कानूनों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ट्रैफिक नियमों की निगरानी के लिए पुलिस और राजमार्ग टीमों का गठन भी किया गया है। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे सडक पर चलने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ उनका अपना बहुमूल्य जीवन भी सुरक्षित होगा।