अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ :हरियाणा के गृह मंत्री ने अनिल विज ने सोमवार को फिर जनहित में कड़ा रुख अपनाते हुए 372 जांच अधिकारियों (आईओ) को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। विज ने आज इस बारे में एक पत्र पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को लिखा है।
गृह मंत्री श्री @anilvijminister ने आज फिर जनहित में कड़ा रुख अपनाते हुए 372 जांच अधिकारियों (आईओ) को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। श्री विज ने आज इस बारे में एक पत्र पुलिस महानिदेशक को लिखा है। #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/WN5CZnxdFP
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 23, 2023