अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की 30 अप्रैल तक छुट्टियां करने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार यह निर्णय सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों पर भी लागू होगा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी अध्यापक पूर्व की भांति स्कूलों में आते रहेंगे ताकि परीक्षा परिणाम तैयार कर 30 अप्रैल को जारी किया जा सके और 1 मई से नया शैक्षणिक सत्र 2021-22 प्रारम्भ किया जा सके। दाखिल प्रक्रिया एवं अन्य प्रशासनिक कार्य स्कूलों में पूर्व की भांति जारी रहेंगे।इन निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा गया है और निर्देशों का अनुपालन कराते हुए सम्बन्धित रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेजने का निर्देश दिया गया है।