विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्रगढ़ द्वारा सीजेएम विवेक के निर्देशानुसार विधिक प्राधिकरण उपमण्डल महेन्द्रगढ़ की चेयरपर्सन पूनम कंवर के नेतृत्व में आज सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब के सहयोग से गांव बुचौली में ”आओ बच्चे पढ़ाएँ भविष्य बनाएँ ” मिशन के तहत विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया |
महेंद्रगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्रगढ़ द्वारा सीजेएम विवेक के निर्देशानुसार विधिक प्राधिकरण उपमण्डल महेन्द्रगढ़ की चेयरपर्सन पूनम कंवर के नेतृत्व में आज सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब के सहयोग से गांव बुचौली में ”आओ बच्चे पढ़ाएँ भविष्य बनाएँ ” मिशन के तहत विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया |
कार्यक्रम में एडवोकेट रेखा यादव ने चर्चा करते हुए कहा की आधुनिक समाज के लोगों ने शिक्षा के अर्थ को संकीर्ण कर दिया है। इसका उद्देश्य यह नहीं है कि शिक्षित व्यक्ति व्यावसायिक रुप से पहचाने जाए इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य इससे भी कहीं अधिक है। शिक्षा का वास्तविक अर्थ शारीरिक, सामाजिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य व्यक्तित्व का विकास और उनके कौशल स्तर को सुधारना है। अच्छी शिक्षा समाज में हमारे आत्मनिर्भर होने के साथ ही गरीबी की समस्या से उभरने में मदद करती है। बहुत से लोग शौक के साथ पढ़ाई करते हैं न कि एक बोझ की तरह। शिक्षा ही समाज के दूसरे जरुरतमंद लोगों की मदद करने उन्हें अंधविश्वास से बाहर निकालने में सहायता करती हैं | शिक्षा हम सभी के लिए बेहतर और सुखी जीवन के लिए अनिवार्य है।
उल्लेखनीय हैं की पिछले कई दिनों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्रगढ़ द्वारा बीएमडी क्लब के सहयोग से गांव -गांव जाकर लोगो को शिक्षा के अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं जिससे आम जन को भी जानकारी के रूप में फायदा पहुंचा हैं | एडवोकेट विनितपाल यादव एवं बीएमडी क्लब के अध्यक्ष लक्की सीगड़ा ने सीजेएम विवेक द्वारा जिला महेंद्रगढ़ में चलाई जा रही जन-जागरूक मुहिमों की सराहना व्यक्त की |पीएलवी राजकुमार एवं पीएलवी विजयसिंह चोटीवाला ने भी लोगो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक होने की अपील की |
इस अवसर पर ग्राम सरपंच सुरेन्द्रसिंह,विनोद पंच,सुरेन्द्र पंच ,रणधीर सिंह ,दिलावर पंच ,सुरेन्द्र ,रिन्कू नम्बरदार ,जगदीश ,मित्तल,धर्मपाल सहित अन्य लोग एवं बच्चे उपस्थित थे।