Athrav – Online News Portal
स्वास्थ्य हरियाणा

हरियाणा: प्रदेश में वर्ष 2014 में एमबीबीएस की 750 सीटें थी, उसे अब बढ़ाकर 1750 किया गया है-सीएम खटटर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले एक वर्ष में कोरोनो चुनौती को आईटी के माध्यम से अवसर में बदलकर सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। मुख्यमंत्री आज हिसार में विमानन हब के दूसरे चरण के तहत रनवे विस्तार के लिए भूमि पूजन करने व एक वर्ष की उपलब्धियों का अपना संदेश देने के बाद यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले एक वर्ष में कई नये निर्णय लिए हैं, जैसे कि परिवार पहचान पत्र , हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, विदेश सहयोग विभाग, नागरिक संसाधन सूचना विभाग तथा एमएसएमई विभागों का गठन आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत 60 लाख परिवारों की पहचान की गई है और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सेवाओं का लाभ इसके तहत दिया जा रहा है। अब स्कूलों में भी दाखिले के समय पहचान पत्र बनाने का कार्य शुरू किया गया है। हर गांव की वैबसाइट बने इस पर भी कार्य किया जा रहा है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दे सकेगा और सरकार उन सुझावों को विकास योजनाओं में शामिल करेगी। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया कि आगामी बजट में गांव के लोगों की राय लेकर जनता की सहभागिता बढ़ाकर बजट तैयार किया जाएगा।         

उन्होंने कहा कि हर किसी को छत मुहैया कराने के लिए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग का गठन किया गया है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो या किसी अन्य योजना के। उन्होंने कहा कि गाडिया लौहार जैसे घुमंतु जाति के 25 हजार परिवारों की पहचान की है और उनके स्थाई आवास के लिए योजना बनाई जा रही है और अब वे लोग भी अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित हुए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  सोच है कि विदेशों से भारत ही नहीं बल्कि देश के राज्य भी सीधा संपर्क करें और उस भावना से ही सरकार ने अलग से विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली विभाग में किए गए सुधारों के फलस्वरूप प्रदेश के 6700 सभी गांवों में से 4755 गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत की जा रही है। इसी प्रकार लाईन लोसिस जो पहले 30 प्रतिशत से घटकर 17 प्रतिशत पर आ गया है। सौर ऊर्जा के तहत 50 हजार सोलर पम्प लगाने के लिए 1700 करोड़ रूपये की योजना केन्द्र सरकार को भेजी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। पिछले एक वर्ष में लड़कियों के लिए 15 नए सरकारी कॉलेज खोले गए तथा पिछले 6 वर्षो में 67 सरकारी कॉलेज खोले गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा को देश में प्रथम स्थान मिला है।

महेन्द्रगढ़,भिवानी, गुरूग्राम,सिरसा, कैथल व यमुनानगर नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। प्रदेश में वर्ष 2014 में एमबीबीएस की 750 सीटें थी, उसे अब बढ़ाकर 1750 किया गया है और इसमें आगे भी बढ़ोतरी की जाएगी। 934 नए डॉक्टरों की भर्ती की गई है।उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लाटधारकों को इंनहासमेंट न देना पड़े इसके लिए योजना बनाई गई थी, पहले चरण में 20 हजार प्लाट धारकों ने इसका लाभ लिया। अब भी 17 हजार प्लाट धारक बाकी हैं। बरोदा उप चुनाव के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का उम्मीदवार योगेश्वर दत का नाम न केवल बरोदा में है, बल्कि पूरे हरियाणा, भारत व विश्वस्तर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि बरोदा उप चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की ही जीत होगी।इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, सांसद बृजेंद्र सिंह, राज्यसभा सासंद डी.पी वत्स, विधायक कमल गुप्ता, जोगी राम सिहाग, विनोद भ्याणा, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक पी.सी मीणा, उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अनिल राव, आईजी संजय कुमार, मेयर गौतम सरदाना सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
 

Related posts

 हरियाणा: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हड़ताली कर्मचारियों से एस्मा हटाने के बारे में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी को पत्र लिखा।

Ajit Sinha

हरियाणा: स्वास्थ्य विभाग ने सुशासन दिवस -2020 पर चार प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर एक और उपलब्धि हासिल की है।

Ajit Sinha

कांग्रेस सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी,जयराम रमेश,अधीर रंजन चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा, सुने वीडियो में।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!