Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने करोड़ों  रूपए  कीमत की 360 ग्राम हेरोइन के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ: पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने नशा तथा नशा तस्करों को पकड़ने के लिए सभी जिला के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए  है। उपरोक्त निर्देशों की पालना करते हुए आज पानीपत सीआईए-वन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुये करोड़ो रूपये कीमत की 360 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी शख्स को काबू किया है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।         

प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोमपाल निवासी हिगों खेड़ी जिला शामली यूपी के रूप मे हुई है। आरोपी हेरोईन को पूना से पानीपत लेकर आया था जो स्काईलार्क के सामने किसी शख्स को देने के लिए इंतजार मे खड़ा था। हेरोईन को पूना से पानीपत लाने के लिए शख्स को 70 से 80 हजार रूपये मिलने थे। गहनता से पूछ ताछ करने व तस्करी की वारदात के शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने व उन्हे काबू करने के लिए गिरफतार आरोपी सोमपाल को आज न्यायालय में पेश कर 7 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।   ‌‌‌‌‌  ‌‌         



पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला द्वारा पहले भी करोड़ो रूपयें के मादक पदार्थ सहित काफी संख्या मे मादक पदार्थ तस्करों को काबू कर जेल भेजा जा चुका है। इस विशेष अभियान मे आरोपियो को काबू करने मे आमजन का भी भरपूर सहयोग रहा है। नशा तस्करों की सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने अलग से मोबाईल नंबर 7082270823 जारी किया हुआ है। जनसाधारण से अपील है की नशा तस्करी की सूचना उपरोक्त नंबर पर दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Related posts

सरकारी सम्पतियों से 65,146 पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत होर्डिंग्स, बैनर्स, फ्लैगस को हटाया जा चुका है।

Ajit Sinha

मतदाता व उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किए हुए हैं कई मोबाइल एप-मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Ajit Sinha

सीमा के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह आए, कहा सीमा को भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए

Ajit Sinha
error: Content is protected !!