अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने तेलंगाना व हैदराबाद सहित प्रदेश में लगभग तीन दर्जन एटीएम मशीन काटने की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी को जिला नूंह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से एक अवैध देसी हथियार भी बरामद किया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलई निवासी साजिद के रूप में हुई है, जो एटीएम मशीन चोरी कर नकदी निकालने के लिए उन्हें काटने में एक्सपर्ट है। अपराधी को सीआईए नूंह की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद हथीन मोड, नूंह से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, आरोपी ने तेलंगाना, हैदराबाद और हरियाणा में एटीएम काटने की लगभग तीन दर्जन वारदात कबूल की हैं। आरोपी को गिरफतार करने के लिए कई राज्यों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से पूछताछ व जांच जारी है।