Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने अवैध हथियारों सहित 25000 रूपए के ईनामी मोस्ट-वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए जिला सोनीपत से 25000 रुपये के इनामी एवं मोस्ट-वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनीपत के गांव खांडा निवासी सोनू के रूप में हुई है, जिसे एक गुप्त सूचना के बाद खरखौदा पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा काबू किया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि सोनू के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, डकैती, जान से मारने की धमकी के 8 मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि खरखौदा पुलिस स्टेशन की एक टीम जो गाँव खांडा के पास गश्त के दौरान मौजूद थी को गुप्त सूचना मिली कि एक ईनामी बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है और उसके पास अवैध हथियार भी हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उक्त बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

Related posts

19 वर्षीय नरेन्द्र उर्फ नितिन के हत्या मामले में 4 आरोपितों को पुलिस ने किया अरेस्ट, अन्य आरोपितों की तलाश जारी

Ajit Sinha

हरियाणा में शांतिपूर्वक रहा भारत बंद

Ajit Sinha

सीएम मनोहर लाल ने खुदाई के दौरान मिले प्राचीन शिवलिंग, नंदी और शिलाओं के दर्शन किए,पूजा-अर्चना की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!