अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम सहित नशा माफिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने सिरसा जिले से एक कैंटर में तरबूजों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा 145 किलोग्राम डोडा पोस्ट जब्त कर इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कैंटर जिसके अंदर तरबूजों के नीचे डोडापोस्त की भारी खेप छुपाकर हिसार साइड से आने वाली है। तस्करों ने कैंटर के आगे कार को पायलट के तौर पर लगा रखा है। सूचना को पाकर नजदीक शारदा पैलेस, हिसार रोड पर नाकाबंदी शुरू की।
थोड़ी देर में एक सफेद रंग की रिट्ज कार आती दिखाई दी जिसको शक के बिना पर रोक कर पूछताछ शुरू की तो थोड़ी देर बाद एक कैंटर भी फतेहा बाद की तरफ से आता दिखाई दिया जिसने पुलिस पार्टी को देख कर कैंटर को वापिस मोड़ कर भागने की कोशिश की। शक के बिना पर उक्त कैंटर सवार लोगों को काबू कर वाहन की तलाशी ली तो कैंटर से 145 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह डोडापोस्त उत्तर प्रदेश से लाया गया था और सिरसा जिला में सप्लाई किया जाना था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के सरदुलगढ़ निवासी राजबीर, सरदुलगढ़ जिला मानसा पंजाब के सेवक, टीटूखेड़ा के गुरमुख सिंह उर्फ गोखा, ओट्टू के रवि सिंह और पंजाब के सरदुलगढ़ निवासाी लक्खा सिंह के रूप में हुई है।
आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। वहीं डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने सिरसा एसपीभूपेन्द्र सिंह व उनकी समस्त टीम को मादक पदार्थ तस्करों पर की गई कार्रवाई के लिए बधाई देते हुए कहा कि कोविड महामारी के कठिन समय मंे एक तरफ जहाँ पुलिस सड़कों पर दिन रात डयूटी करके लॉकडाउन के नियमों की पालना व संक्रमण के प्रसार को रोकने में लगी है वहीं पुलिस के जवान नशे के सौदागरों पर भी लगातार शिकंजा कस रहे हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments