Athrav – Online News Portal
Uncategorized अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने चेन स्नेचिंग की 60 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चार अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने चेन स्नैचिंग की 5 दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके चार सदस्यों को रेवाड़ी जिले से अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 सोने की चेन, 1 देसी पिस्टल, 3 कारतूस, 2000 रुपए नकद और दो मोटर साइकिल भी बरामद की हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गैंग मैंम्बर के खिलाफ रेवाड़ी, धारूहेड़ा और गुरुग्राम के विभिन्न थानों में चेन स्नेचिंग और लूट के 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। अरेस्ट आरोपितों की पहचान नूंह जिले के शिकारपुर गांव निवासी नसीम, भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान) के गांव कारण्डा निवासी ईशुब उर्फ यूसुफ और सलीम तथा नूंह जिले के मंडोठा निवासी अंजुम उर्फ मोटा के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने चेन स्नेचिंग की 60 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। इनमें से रेवाड़ी में 21, धारूहेड़ा में 16 और गुरुग्राम में 25 से अधिक वारदातों को कबूल किया।अरेस्ट आरोपित पिछले दो साल से लगातार क्षेत्र में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्त थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। लंबे समय से टीम आरोपितों के पीछे थी। हाल ही में पुलिस ने दो आरोपितों को धारूहेड़ा में संदेह के आधार पर रोका तो दोनों ने सीआईए जवानों को पहचान लिया और पिस्टल दिखाकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया था। रिमांड के दौरान आरोपितों से कई और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित ईशुब उर्फ युसूफ 2020 में जेल से छूट कर आया था। आरोपित इसुब के पास जब कोई काम नहीं था तो उसने अपने साथियों नसीम और सलीम के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग करनी शुरू कर दी। आरोपित तोड़ी हुई चेन को अंजुम उर्फ मोटा को सौंप देते थे।

अंजुम ही इन चैनों को आगे देकर बिक्री के पैसे लाकर देता था। उसने वारदात को अंजाम देने के आरोपितों को अपनी एक बाइक भी दे रखी थी। अरेस्ट आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि चेन किसको बेची और उन्हें बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए। हर घटना के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए बाइक का रंग टेप से बदल लेते थे। इतना ही नहीं फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। पूर्व में भी चेन स्नेचिंग के कई मामलों में आरोपी दोषी करार दिए जा चुके हैं और कई अन्य मामलों में जमानत पर चल रहे हैं।

Related posts

सहेली की मोबाइल फोन से 3 करोड़ रूपए की बीटीसी चोरी करने वाली 20 वर्षीय लड़की और उसके दोस्त पकडे गए।

Ajit Sinha

हरियाणा और राजस्थान में स्नैचिंग व चोरी के 50 मामलों में शामिल आरोपी गिरफ्तार।

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज वर्ष 2020 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिसूचित की है।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x