Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

हरियाणा पुलिस ने रचा इतिहास, साइबर अपराध नियंत्रण में देशभर का प्रतिनिधित्व कर रहा हरियाणा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को साइबर हेल्पलाइन- 1930 के देशभर में सबसे प्रभावी तथा उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए अपने कर कमलो से सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर ममता सिंह भी मौजूद थी । इस उपलब्धि के साथ हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर हरियाणा पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य देशभर में सबसे ज्यादा उत्कृष्ट व बेहतर है। इस उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक ने साइबर हेल्पलाइन 1930 की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार पूरे समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

यह समारोह’I4C के प्रथम स्थापना दिवस समारोह एवं साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रमुख कार्यक्रमों के शुभारंभ’अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था। इस समारोह में देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। हरियाणा पुलिस को यह पुरस्कार साइबर अपराध नियंत्रण के तीन अलग-अलग पैरामीटर पर खरा उतरने के चलते दिया गया है। सबसे पहला साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रभावी व उत्कृष्ट प्रबंधन करने, दूसरा महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले साइबर अपराधों में सक्रियता से हस्तक्षेप करते हुए उन्हें रोकने के लिए की जाने वाली त्वरित कार्रवाई करने, तीसरा, हरियाणा पुलिस द्वारा I4C में साइबर अपराध नियंत्रण के लिए विकसित किए गए अलग-अलग मॉड्यूल में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की गई है।रणनीतिक साझेदारी, उत्कृष्ट परिणाम: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि तकनीक के इस दौर में साइबर अपराध देशभर के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। इस चुनौती से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने इसे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया और व्यवस्था परिवर्तन करते हुए साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास किए। साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात कर्मियों की संख्या को 3 से 4 गुना बढ़ाया गया। साइबर अपराधियों द्वारा अपनाई जाने वाले तौर तरीकों का अध्ययन करते हुए इन्हें रोकने की रणनीति तैयार की गई। बैंकों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए उनके साथ साइबर फ्रॉड रोकने की दिशा में प्रयास किए गए। आरबीआई के साथ बैठके करते हुए इस समस्या से निपटने की योजना तैयार की गई। इतना ही नहीं, टेलीकॉम कंपनियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए जाली सिम कार्ड बंद करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए गए। इसके साथ ही लोगों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले हथकंडो के बारे में अवगत करवाने के लिए सोशल मीडिया,प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जागरूकता अभियान चलाए गए। परिणामस्वरूप सितंबर 2023 में साइबर फ्रॉड में ब्लॉक की गई राशि की दर जो केवल 8 प्रतिशत थी वह दिसंबर 2023 में बढ़कर 21 प्रतिशत, फरवरी 2024 में बढ़कर 27 प्रतिशत, और अगस्त 2024 में बढ़कर 36 प्रतिशत हो गई है, जोकि देशभर में सर्वाधिक है। इतना ही नही, अगर कोई शिकायतकर्ता साइबर फ्रॉड के 6 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करवाता है, तो ठगी गई राशि को 70 प्रतिशत तक ब्लॉक किया जा सकता है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर किए गए इन कार्यों के हरियाणा पुलिस सितंबर 2023 तक देशभर में साइबर फ्रॉड की ब्लॉक की गई राशि की दर के मामले में 25वें स्थान पर थी, लेकिन अब यह पहले स्थान पर पहुंच गई है जोकि देशभर में अग्रणी है। हरियाणा पुलिस की इन सफलताओं ने देश भर में एक नया मानक स्थापित किया है जिससे अब हरियाणा साइबर अपराध नियंत्रण की दिशा में देशभर के राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

Related posts

नगर निगम कमिश्नर यशपाल से इनरव्हील क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने उनके कार्यालय में मुलाकात की।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पत्नी पायल ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिल कर अपने पति खदेड़ू की हत्या, डीएलएफ क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में और अवैध संबंधों के विरोध में भाई ने अपनी बहन का गला घोट दिया-मौत -अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x