अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ :हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करो पर नकेल कसते हुए जिला नूंह से 673 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तस्करी में प्रयोग किया जा रहा कैंटर भी बरामद किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम की रोकथाम के लिए अडबर चौक पर मौजूद पुलिस टीम को दो युवकों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई जो नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी करने का अवैध धंधा करते हैं। दोनों कैंटर में कहीं से नशीला पदार्थ भरकर लाए हैं और सप्लाई करने की फिराक में अनाज मंडी में मौजूद हैं।
पुलिस ने तुरंत रेड करते हुए दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया। नियमानुसार कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें रखे 22 कट्टों में कुल 673 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सब्बीर व यूनुस के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है। रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।