अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आज बड़खल चौक के पास स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया जिसमें फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्रों को विदाई पार्टी दी गई। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डायरेक्टर जनरल डॉ आर सी मिश्रा तथा उनकी पत्नी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय राई सोनीपत की वाइस चांसलर डॉ अर्चना मिश्रा ने मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की। फरीदाबाद की तरफ से इस अवसर पर डीसीपी नीतीश अग्रवाल, एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह तथा वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ श्वेता कुमार, सुचिता किरार, आलोक मिश्रा, संजय कुमार यादव, प्रदीप और डॉक्टर सुमित मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल शुक्ला ने पुष्प भेंट करके मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आर सी मिश्रा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। संस्थान के कुल 121 विद्यार्थियों ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री पूर्ण की और शिक्षा में उत्तीर्ण अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें ईशा सक्सेना, दीपांशु, उत्सव, कृति, हिमानी, जसमीत, उर्वी, प्रतिष्ठा, रोहन, गुरुदेव तथा डिप्लोमा के नेहा और दीपक का नाम शामिल है।
डीसीपी नीतीश अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट से शिक्षा ग्रहण करके विद्यार्थी किसी भी फील्ड में जा सकता है। यदि वह चाहे तो सरकारी या प्राइवेट किसी भी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं और यदि वह अपना प्राइवेट बिजनेस शुरू करना चाहे तो वह भी शुरू कर सकते हैं। आईएचएम द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप डी में भर्ती किए गए खूब को भी आईएचएम द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वह कुकिंग सीख कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments