अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस ने 4 से 6 नवंबर, 2019 तक पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स में आयोजित 23वीं अखिल भारतीय पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरआॅल टीम ग्रॉस चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है।
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के के सिंधु और डीआइजी एचएपी, मधुबन कुलविन्दर सिंह की टीम ने पिछले छह वर्षों से विजेता रही बीएसएफ की टीम का हराकर इस चैंपियनशिप में जीत दर्ज की। यह दूसरी बार है जब हरियाणा ने वर्ष 2012 के बाद चैंपियनशिप जीती है।
इस वार्षिक गोल्फ चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों और पैरा मिलिट्री संगठनों के 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर, पुलिस महानिदेशक,मनोज यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभाग का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए टीम को बधाई दी।