Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस की एसटीएफ ने दो लाख के ईनामी शार्प-शूटर व कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला को किया गिरफ्तार। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:हरियाणा पुलिस,स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कल देर रात राजू बासौदी तथा लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प-शूटर व कुख्यात बदमाश पवन उर्फ तोतला निवासी गांव नाहरा सोनीपत को जिला रोहतक के गांव बोहर से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उक्त बदमाश हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व पंजाब में कई  मामलों में वांछित था व पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। इस बदमाश की गिरफतारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 2 लाख का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।

उपरोक्त कुख्यात बदमाश ने वर्ष- 2019 में जगबीर नाम के स्कूल बस ड्राईवर निवासी गांव नाहरा की हत्या की थी जिस सन्दर्भ में थाना कुण्डली जिला सोनीपत में मामला दर्ज है तथा 2 दिन पहले 25 नवम्बर 2019 को मृतक जगबीर के पुत्र व उपरोक्त मुकदमे के मुख्य गवाह अनिल की भी दिन दहाडे हत्या कर दी थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन उर्फ तोतला गांव बोहर जिला रोहतक के पास आने वाला है जिस पर एसटीएफ टीम ने तत्काल निरीक्षक सन्दीप के नेतृत्व में उस ईलाके में जाल बिछाकर गांव बोहर के बाईपास पर पुल के पास से इस बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की। इस गैंगस्टर से एसटीएफ द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है जिससे पुलिस को और भी कई अन्य मामलों के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की सम्भावना है।
   


           
उपरोक्त अपराधी ईलाके में आन्तक का पर्याय बना हुआ था तथा वह हत्या के 11, हत्या के प्रयास के 2 व लूट/डकैती के 20 मुकदमों में वांछित था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा ताकि अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। इस बदमाश की गिरफतारी को एसटीएफ हरियाणा की एक बडी कामयाबी के रुप में देखा जा रहा है। एसटीएफ द्वारा हरियाणा में संगठित अपराध, वांछित अपराधियों तथा नामी गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाई की जा रही है ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके व प्रदेश में अमन चैन का वातावरण बना रहे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: मील का पत्थर साबित होगा सीसीटीएनएस का मेघराज क्लाउड में स्थानांतरित होना: ओ पी सिंह

Ajit Sinha

हरियाणा गृह विभाग ने सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान के बीच संपत्ति नुक्सान की रिकवरी के लिए उठाए सख्त कदम

Ajit Sinha

स्पेक्ट्रम मॉल के चक्रव्यूह बार एंड रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध रूप से शराब परोसने का धंधा, मैनेजर समेत 5 लोग अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!