Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

हरियाणा:25 हजार का ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी को अवैध हथियार सहित किया अरेस्ट, पुलिस कर्मी हुए सम्मानित।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने 25 हजार के ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी  को अवैध हथियार सहित अरेस्ट किया है।  अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने 25 हजार के ईनामी मोस्टवांटेड आरोपी अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप उर्फ दीपा उर्फ सोनू निवासी महाबीर कालोनी, हिसार को अरेस्ट करके उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल व दो जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने दी। जानकारी देते हुए गर्ग ने बताया कि दिनांक 19 जून 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में हवलदार प्रवेश कुमार, लखन सिंह, सन्दीप कुमार, जयपाल, नरेश कुमार, सिपाही श्रवण कुमार व गाडी चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में जनता स्कूल झांसा रोड के पास मौजूद थी कि हवलदार को एक गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाईकिल  HR31G-1970 पर एक नौजवान लडका झांसा से कुरूक्षेत्र शहर की तरफ पर आएगा। जिसके पास एक देशी पिस्टल है।

अगर भद्रकाली मंदिर झांसा रोड़ के पास नाकाबंदी की जाए तो वह काबू आ सकता है । इस सूचना के बारे में हवलदार ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर भद्रकाली मंदिर झांसा रोड के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को झांसा की तरफ से एक नौजवान लडका मोटरसाईकिल न0 HR31G-1970 पर आता दिखाई दिया । वह सामने पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटरसाईकिल को वापिस मोडकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप उर्फ दीपा उर्फ सोनु निवासी  महाबीर कालोनी,हिसार बताया। जिसके पास असला होने की सूचना के आधार पर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा रौंद बरामद हुए। आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका पर दूसरा अनुसंधान अधिकारी सहायक उप- निरीक्षक सतविन्द्र सिंह को बुलाया गया।

सहायक उप -निरीक्षक सतविन्द्र सिंह ने आरोपी अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप उर्फ दीपा उर्फ सोनू निवासी महाबीर कालोनी,हिसार को गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। गर्ग ने बताया कि आरोपी अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप उर्फ दीपा उर्फ सोनू निवासी  महाबीर कालोनी, हिसार की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र के अलावा हिसार,जीन्द, पानीपत व फतेहाबाद में अपहरण,फिरौती, आगजनी, अवैध कब्जे, अवैध असला,हत्या का प्रयास व गिरोह बन्दी के करीब 31 मामले दर्ज हैं। जिनमें से करीब 12 मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है। जांच जारी है।

इन जिलों में हैं मामले दर्ज
             
गर्ग ने बताया कि 25 हजार के ईनामी मोस्टवांटेड आरोपी अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप उर्फ दीपा उर्फ सोनू के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले जिला जींद में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ जींद में 17 , कुरुक्षेत्र में 6 ,हिसार में 4 ,पानीपत और फतेहाबाद मे 2 /2 मामले दर्ज हैं।

ईनामी मोस्टवांटेड आरोपी अमरदीप को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए प्रशंसा पत्र व नकद इनाम । 

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अपराध अन्वेषण शाखा-2 के एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह, सहायक उप- निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार प्रवेश कुमार, लखन सिंह, सन्दीप कुमार, जयपाल, नरेश कुमार, सिपाही श्रवण कुमार व गाडी चालक हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर 25 हजार के ईनामी मोस्टवांटेड आरोपी अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप उर्फ दीपा उर्फ सोनू निवासी महाबीर कालोनी, हिसार को अरेस्ट करके उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल व दो जिन्दा रौंद बरामद करने में सफलता हासिल की। आरोपी को अरेस्ट करने पर पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने पुलिस टीम को नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आगे भी अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इसी प्रकार से सम्मानित किया जाएगा ।

Related posts

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: 3 करोड़ की चूरा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार

Ajit Sinha

मेरा अपना नहीं था आगरा नहर में डूबने वाला शख्स, फिर में मैंने जान पर खेल कर नहर से जिंदा निकाला, अब उसकी मौत से बहुत दुखी हूँ।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कंपनी के गेट आगे शोर मचाने से मना किया तो उसकी पीट – पीट कर हत्या कर दी, दो भाइयों सहित 3 आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x