Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी हरियाणा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 एवं 3 का आयोजन 2  और 3 जनवरी को किया जाएगा।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-1, 2 एवं 3 का आयोजन 2 जनवरी  व 3 जनवरी, 2021 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।  इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को सांयकालीन सत्र में लेवल-3 की परीक्षा संचालित होनी है तथा 3 जनवरी, 2021 को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 व सांयकालीन सत्र में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।          

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर अंकित समय अनुसार प्रात:कालीन सत्र में 9:30 बजे एवं सांयकालीन सत्र में 2:30 बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र की जांच की जाएगी तथा कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को मास्क इत्यादि पहनाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र में जारी निर्देश/हिदायतों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर 2 घण्टे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एक घण्टा पहले बन्द कर दिया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद: ऐप पर डाटा अपडेट नहीं करने वाले स्कूल मुखियाओं के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई : ऋतु चौधरी

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का प्रदेश भर में होगा अभिनंदन

Ajit Sinha

प्रदेश के दो करोड़ से अधिक मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग- मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!