अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा एसटीएफ अम्बाला एंव हिसार की संयुक्त टीम ने इकाई अम्बाला व हिसार कल 4 अगस्त -2022 को शाहबाद एरिया से बरामद आईडी (IED) मामले मे दर्ज मुक्दमा न. 739, दिनांक 4 अगस्त -2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 13/18/20 UAPA ACT & 4/5 EXPLOSIVE ACT थाना शाहबाद, जिला कुरुक्षेत्र मे आगामी कार्रवाई करते हुए रेड करके दुसरे आरोपी रोबिन प्रीत, निवासी ठढकड ,जिला तरनतारन, पंजाब के तरनतारन पंजाब से अरेस्ट किया जो रोबिन भी उपरोक्त आतंकवादी गतिविधियों में गिरफ्तार किए गए शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ शामिल है।
जिसने माह जुन मे हरियाणा में अपने साथियों के साथ मिलकर IMPROVISED EXPLOSIVE DEVICE( Bomb) इम्प्लांट की थी I जिसकी गहनता से पूछताछ जारी है मुकदमा उपरोक्त मे कल 4 अगस्त 2022 को गिरफतार किए गए आरोपी शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र प्रगट सिंह, निवासी चोला साहिब, जिला तरनतारन पंजाब का मुकदमा उपरोक्त मे पेश अदालत किया गया जहां से अदालत द्वारा आरोपित शमशेर सिंह को हिरासत पुलिस 10 दिन मंजूर फरमाया गया.
उसके साथ साथ आरोपित शमशेर सिंह उर्फ शेरा व अन्य की उपरोक्त मामले मे पूछताछ के आधार पर पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंजाब के चोला साहब एरिया से आरोपित बलजीत उर्फ मिक्का निवासी कम्बो डोईवाला थाना चोला साहब, जिला तरनतारन पंजाब को गिरफ्तार करवाया है वा जिसके कब्जा से उपरोक्त 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद कराई है व इसके संबंध मे मुकदमा न. 95 ,दिनांक 5 अगस्त 2022 , भारतीय दंड संहिता की धारा 18-बी NDPS ACT, थाना चोला साहिब, जिला तरनतारन। पंजाब दर्ज किया गया है । पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक अफीम को तस्करी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान मंगाया जाता था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments