अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम, हिसार ने आज 1 लाख रूपए के एक कुख्यात इनामी बदमाश को असम से व गुरुग्राम टीम ने 55 हजार रुपए के दो अलग-अलग इनामी बदमाशों को देहरादुन, उतराखण्ड व पलवल से अरेस्ट किया है। एसटीएफ टीम, हिसार द्वारा 1 लाख रूपए के इनामी/उदघोषित अपराधी अशोक उर्फ डाट ,निवासी चिमनी, जिला झज्जर को गत 10. जुलाई -2021 को रेलवे स्टेशन, जिला हॉजॉई, असम से अरेस्ट किया है । जो निम्नलिखित मुकदमों में वाछिंत अपराधी था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा 1 लाख रूपए के इनाम की घोषणा की हुई थी ।
अपराधिक रिकॉर्ड/विवरण-
मुकदमा नं. 9, दिनांक 12.01.2010, धाराधीन 420, 467, 408, 471, 120बी भादस. थाना शहर बहादूरगढ ।
मुकदमा नं. 23, दिनांक 19.01.2011 धाराधीन 3, 4, 5 अनैतिक व्यापार अधिनियम (Immoral Traffic Act) थाना सिविल लाईन रोहतक ।
मुकदमा नं. 75, दिनांक 13.03.2013 धाराधीन 148, 149, 302, 120बी भादस. व 25-54-59 आर्मस एक्ट, थाना सदर, जिला झज्जर ।
मुकदमा नं. 120, दिनांक 24.0.2017 धाराधीन 8, 9 H.G.E. ACT थाना बेरी ।
(इस मुकदमा मे अदालत श्रीमती प्रविन्द्र कौर ACJM JJR ने दिनांक 02.01.2018 को आरोपी अशोक को PO घोषित किया हुआ है ।)
एसटीएफ टीम,गुरुग्राम द्वारा 45 हजार रूपए के इनामी/उदघोषित अपराधी उमेश कुमार उर्फ लव, निवासी भिड़ुकी, थाना हसनपुर, जिला पलवल जिसकी गिरफतारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 25 हजार व दिल्ली पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की हुई थी, को देहरादुन,उतराखण्ड से अरेस्ट किया गया है । जो दिल्ली, पलवल एनसीआर. इलाके में काफी मुकदमों में वाँछित अपराधी था, जिसका अपराधिक विवरण निम्न प्रकार से है –
आपराधिक विवरण-
मुकदमा नं. 247/2015 धारा 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना सैक्टर 31, फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद ।
मुकदमा नं. 170/2013 धारा 302 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना हसनपुर ,जिला पलवल ।
मुकदमा नं.160/2015 धारा 325 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना बल्लभगढ़, जिला फरीदाबाद ।
मुकदमा नं. 201/2015 धारा 307, 285, 341 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना हसनपुर, जिला पलवल ।
मुकदमा नं. 176/2015 थाना 285, 323 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना ओल्ड फरीदाबाद, जिला फरीदाबाद ।
मुकदमा नं. 69/2016 धारा 285, 323 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना चांदहट ,जिला पलवल ।
मुकदमा नं. 7/2016 धारा 307 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना पांडव नगर, दिल्ली ।
मुकदमा नं. 107/2016 धारा 452, 506 भा.द.स. थाना सीमापुरी, दिल्ली ।
मुकदमा नं. 557/2017 धारा 302 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना कोसी कलां, जिला मथुरा, यु.पी.।
मुकदमा नं. 66, दिनांक 16.04.2018 धारा 148, 149, 285, 307, 452, 506 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना हसनपुर, जिला पलवल ।
मुकदमा नं. 211 दिनांक 13.11.2018 धारा 148, 149, 307, 323, 506 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना हसनपुर, जिला पलवल ।
मुकदमा नं. 658/2018 धारा 307 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना सैक्टर- 58, फरीदाबाद ।
मुकदमा नं. 106, दिनांक 17.05.2020 धारा 148, 149, 307, 427, 506, 379बी, 341 भा.द.स. व 25-54-59 आयुध अधिनियम (Arms Act) थाना हसनपुर ,जिला पलवल ।
मुकदमा नं. 523/2020 धारा 387 भा.द.स. थाना ओखला इंडस्ट्रियल एरिया दिल्ली ।
3. एस.टी.एफ. टीम, गुरुग्राम द्वारा 10 हजार रुपये के इनामी/उदघोषित अजय निवासी गांव आसोटी, जिला फरीदाबाद को गांव असोटी, जिला फरीदाबाद से अरेस्ट किया गया है । जो मुकदमा नं. 196, दिनांक 28.08.20 धारा, 148,149, 323, 326, 506, 307 IPC 25.54.59 आर्म्स एक्ट, थाना छायसा, जिला फरीदाबाद में पकडा गया है । आरोपित को काबू करके आगामी कार्रवाई हेतु अपराध शाखा , सेक्टर -17 , फरीदाबाद के हवाले किया गया ।अपराधी के संगीन अपराध को मध्य नजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव द्वारा अपराधी अजय उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी । उपरोक्त सभी तीनों इनामी बदमाशों को अरेस्ट करके अन्य साथी अपराधियों को अरेस्ट करने के लिए आगामीकार्रवाई अमल में लाई जा रही है