अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर आई पंचकूला की एक शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत प्रभाव से 8 अधिकारियों को चार्जशीट करने के निर्देश जारी किए हैं। आज सीएम विंडो की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम के ट्विटर हैंडल पर रमेश गोयत द्वारा लगाई गई एक खबर, जिसमें पंचकूला में घग्गर पार के सेक्टरों पर बनी सडकों पर ठेकेदारों के साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला के अधिकारियों द्वारा मिली-भगत कर सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लगाए जाने की जानकारी दी गई है, पर संज्ञान लिया गया।
इस मामले में राज्य चौकसी ब्यूरो की जांच के बाद भी अधिकारी अन्य अधिकारियों को बचाने में लगे रहे, जिसके चलते आज इस मामले में लिप्त दो कार्यकारी अभियंता अशोक राणा और आदित्य शर्मा,दो एसडीओ राजेश खुराना और एमपी शर्मा,दो जेई पूरन चंद और सुभाष चंद, एक रिटायर्ड एक्सईएन भूपेंद्र पाल तथा एक रिटायर्ड एसडीओ सुनील जैन पर सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लगाने के चलते रूल-7 के तहत जांच के आदेश तथा चार्जशीट करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में राज्य चौकसी ब्यूरो को तेज गति से जांच करने व कार्यवाही करने के आदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समीक्षा बैठक में कहा गया कि प्रदेश में हर कार्य को पूर्ण पारदर्शिता से करते हुए सरकार द्वारा हर कार्य पूर्ण रूप से जनहित के लिए किया जाएगा।