Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा: 5 साल से फरार चल रहा मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर अरेस्ट, 6 किलो 150 ग्राम अफीम तस्करी मामले में था भगौड़ा  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ: हरियाणा पुलिस की सीआईए टीम ने सिरसा जिले से एक मोस्ट वांटेड ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले पांच साल से 36 किलो से अधिक अफीम तस्करी मामले में फरार चल रहा था। काबू किया गया तस्कर चंडीगढ में अफीम तस्करी के मामले का आरोपी है। 5 मई 2015 को नारकोटिक सेल चंडीगढ की टीम ने 36 किलो 150 ग्राम अफीम मामले में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना एनसीबी चंडीगढ में केस दर्ज किया था। आरोपी घटना के समय से ही फरार था। इसके अतिरिक्त, पकडे गए आरोपी के खिलाफ सिरसा जिलें के औढा थाने में भी 15 मई 2015 को 1 किलो 700 ग्राम अफीम मामले में केस दर्ज हुआ था और वह इसमें भी फरार था।

ऐसे मिला था तस्कर का सुराग
             
दरअसल, सीआईए की टीम को चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी की मोस्ट वांटेड अफीम तस्कर लाभ सिंह कालांवाली से डबवाली रोड पर स्थित रोज गार्डन में एक विवाह समारोह में आया हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत कारवाई करते हुए उक्त स्थान पर रेड कर आरोपी लाभ सिंह उर्फ लाभा को रोज गार्डन कालांवाली की पार्किंग से काबू कर लिया। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत हरियाणा और चंडीगढ में दर्ज दोनों मुकदमों में आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहा था।

तस्करी की चेन तक भी पहुंचेगी पुलिस
           
आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी।  

Related posts

फरीदाबाद में जिला प्रशासन की फिर बड़ी कार्रवाई, 3,994 लीटर अवैध शराब पकड़ी: विक्रम सिंह

Ajit Sinha

लड़की और लड़के को पुलिस ने बलात्कार के झूठे केस में फंसा कर 50 लाख रूपए की मांग करने  के आरोप में किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

सीएम मनोहर ने निगम कमिश्नर के 15 दिन के वेतन, ज्वाइंट कमिश्नर की 1 महीने की सैलरी काटने, एजेंसी को 1 लाख जुर्माना के दिए निर्देश

Ajit Sinha
error: Content is protected !!