Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा: स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों को अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट एचआरएमएस पर अपलोड करनी होगी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों एंव अधिकारियों के स्थानांतरण ‘ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट सिस्टम’ (एचआरएमएस) के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए हैं। स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों एंव अधिकारियों को भी अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट एचआरएमएस पर अपलोड करनी होगी।        
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर स्थानांतरण से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट उसकी अप्वाइंटिंग-अथोरिटी तथा कार्यालय-प्रमुख/डीडीओ द्वारा एचआरएमएस पर अपलोड नहीं की जाती है तो  स्थानांतरित हुए प्रत्येक कर्मचारी एंव अधिकारी को intrahry.gov.in लॉग-इन करना होगा, तत्पश्चात joining After Transfer का टैब क्लिक करके अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट स्वयं अपलोड करनी होगी।        

उन्होंने आगे बताया कि स्थानांतरण के कारण वेतन संबंधी होने वाले कई विवादों को सुलझाने में भी इस नए मॉड्यूल से मदद मिलेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों से कहा गया है कि वे इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करवाएं।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: अमेरिका की संसद में मोदी-मोदी के नारों की गूंज से हर भारतीय हुआ आनंदित: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: गांव-गांव वीरभूमि अगणित शौर्यगाथा: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे इंटरनेशनल कॉल सेंटर का हरियाणा पुलिस ने किया पर्दाफाश, 9 आरोपित अरेस्ट 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!