Athrav – Online News Portal
राजनीतिक राष्ट्रीय हरियाणा

21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन – राहुल गांधी


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पानीपत:सेक्टर 13-17 के विशाल और लोगों से खचाखच भरे मैदान में उत्साहित जनसमूह से राहुल गांधी ने सीधा संवाद किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद खुले मैदान में लाखों की भीड़ देखकर मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी बब्बर शेर और शेरनियां हो। उन्होंने जबरदस्त स्वागत और प्यार के लिये सभी का दिल से धन्यवाद किया। अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने प्रदेश में व्याप्त सबसे ज्यादा बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज इक्कीसवीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन है। बेरोजगारी में हरियाणा ने सबको पीछे छोड़ दिया। आज यहां 38 प्रतिशत बेरोजगारी है। हरियाणा की पूरी युवा शक्ति जाया हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले पानीपत स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री का सेंटर था। हजारों छोटे बिजनेस चलते थे, लाखों लोगों को रोजगार मिलता था। लेकिन अचानक बीजेपी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू कर दी। ये दो पॉलिसी नहीं थी बल्कि स्मॉल और मीडियम इंडस्ट्री खत्म करने के हथियार थे।  

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पानीपत की विशाल जनसभा के आयोजन के लिये कांग्रेस पार्टी के नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि पानीपत में हमेशा युद्ध होते रहे है। इस भूमि का गुण है लड़ाई लड़ना और जीतना। महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी लड़ाई लड़ रहे हैं हमें यह लड़ाई जीतनी है। मौजूदा सरकार को महंगाई कम करने की कोई फिक्र नहीं है। जब से भाजपा सरकार बनी है उसका सारा ध्यान सिर्फ चुनाव लड़ने पर ही है। उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये झूठों के सरदार हैं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी। 15-15 लाख देने का वायदा किया। किसानों से आमदनी दोगुनी करने का वादा किया। लेकिन किया कुछ नहीं। बाद में कह दिया ये तो जुमला था। उन्होंने अपनी बात एक कविता के जरिए समाप्त की – 

था तुझे गुरुर अपने लंबे होने का ऐ सड़क
राहुल के हौसले ने तुझे पैदल ही नाप दिया।

पानीपत में हुडा ग्राउन्ड पर लाखों की भीड़ देखकर गदगद हुए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी का पानीपत की ऐतिहासिक भूमि पर स्वागत करते हुए कहा कि पानीपत में तीन युद्ध हुए लेकिन वो युद्ध पानीपत के लिए नहीं बल्कि दिल्ली किसकी होगी इसका फैसला करने के लिए हुए। आज का जनसैलाब खुद बता रहा है कि आने वाले समय में दिल्ली कांग्रेस की होगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब यात्रा नहीं बल्कि जनआंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि पानीपत का गहरा संबंध गांधी परिवार से है। अक्टूबर 2008 में जब श्रीमती सोनिया गांधी यहाँ आयी थीं तब यहीं से गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट देने की घोषणा हुई जिसके बाद कांग्रेस सरकार ने 3 लाख 82 हजार गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट दिये। लेकिन मौजूदा सरकार ने इस योजना हो ही बंद कर दिया। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर इस योजना को पुनः शुरू किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने राहुल गांधी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में चौ. उदयभान ने कहा कि भाजपा सरकार में आज सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियां, रेल, हवाई अड्डे सब कुछ बेचा जा रहा है। आज पूरे देश की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व की तरफ देख रही है। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। इससे पहले, मंच पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। दीपेन्द्र हुड्डा जैसे ही मंच पर पहुंचे मैदान में लोगों ने जोरदार नारे लगाकर उनका ध्यान खींचा। दीपेन्द्र हुड्डा ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलने का आवाहन किया।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना की सच्चाई बताते हुए युवाओं से कहा कि हरियाणा देश की सेना में 10 प्रतिशत भागीदारी करता है और हरियाणा का हर युवा अग्निवीर योजना की सच्चाई जानता है। लाखों युवा 4 बजे सुबह उठकर प्रैक्टिस करते हैं और तिरंगे की रक्षा करने का सपना देखते हैं। पहले सेना में हर साल करीब 80 हजार युवा चुने जाते थे। उनको सेना, वायुसेना और नेवी युवाओं से 3 वायदे करती थी। सबसे पहले कहती थी एक दिन ऐसा आ सकता है कि आपको हिन्दुस्तान के लिये लड़ना पड़ेगा और हो सकता है कि आपको शहीद होना पड़ेगा। लेकिन सेना ये भरोसा देती थी कि वो उनको सबसे अच्छी ट्रेनिंग देगी और बिना ट्रेनिंग लड़ने नहीं भेजेगी। दूसरा वायदा 15 साल सर्विस मिलेगी और जरा सी भी चोट लगेगी तो हम उसकी रक्षा करेंगे। तीसरा वायदा पेंशन देने और गांव वापस जाने पर एक्स सर्विसमैन का दर्जा देने का होता था। चाहे शहर हो या गांव हिन्दुस्तान की जनता कहती थी कि इस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी, अपना खून अपने सपने देश को दिये। लेकिन अब अग्निवीर योजना ने इन सारे वायदों को तोड़ दिया गया। पहले 80 हजार की बजाय सिर्फ 40 हजार भर्ती की बात आई फिर 15 साल की सर्विस की बजाय 4 साल की सर्विस और उसमें भी 4 साल बाद 75 प्रतिशत को निकाल दिया जायेगा; सिर्फ 25 प्रतिशत को ही रखा जायेगा। पहले जो ट्रेनिंग मिलती थी उसको भूल जाइए सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी। बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने ये सब वायदे तोड़े हैं। जब हम ये बात उठाते हैं तो भाजपा कहती है हम सेना के विरोध में बोल रहे हैं। जबकि मैं सेना की बात करके सेना का आदर कर रहा हूं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले युवाओं ने बताया कि जब उन्होंने सरकार से कहा कि अग्निवीर योजना अच्छी नहीं लगी। तो सरकार ने युवाओं को धमकाते हुए कहा कि अगर आपके चेहरे कैमरे में आ गये तो आपको सरकारी रोजगार नहीं मिलेगा। सारे युवा कह रहे हैं कि उनका भविष्य बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि जो सेना के लिये अग्निवीर योजना है वो किसानों के लिये 3 काले कानून थे। लेकिन जब किसान खड़े हुए तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मुझसे गलती हो गयी। किसान सर्दी, गर्मी बारिश में जब बाहर बैठे थे तब उनको गलती नहीं दिखी। किसानों को उग्रवादी बताया गया। 700 किसान शहीद हो गये, 1 साल लग गया गलती पहचानने में! राहुल गांधी ने देश की आर्थिक स्थिति बताते हुए कहा कि आज देश की आबादी करीब 140 करोड़ है। लेकिन आज के हिन्दुस्तान में जितना धन आधे हिन्दुस्तान के हाथ में है उतना धन हिन्दुस्तान के 100 लोगों के पास है। हिन्दुस्तान की अगर सारी की सारी कंपनियों का मुनाफा देखें तो 90 प्रतिशत मुनाफा सिर्फ 20 कंपनियों के हाथ में है। ये नरेन्द्र मोदी के हिन्दुस्तान की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि आज 2 हिन्दुस्तान बन गये हैं। 1 हिंदुस्तान किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, बेरोजगार युवाओं का है जिसमें करोड़ो लोग रहते है और दूसरा हिंदुस्तान 200-300 लोगों का है। क्या आप लोगों को इसमें न्याय दिखायी देता है। हमारी सरकार आयेगी तो हम ‘न्याय योजना’ लेकर आयेंगे। हर गरीब, किसान, मजदूर के खाते में साल का 72000 रुपया सीधे डालेंगे।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का मकसद बताते हुए कहा कि ये यात्रा देश में फैल रही बेरोजगारी के खिलाफ खड़े होने, महंगाई के खिलाफ खड़े होने की यात्रा है। भाजपा ने पूरे देश में डर और नफरत फैलाने का काम किया है। भाजपा की सब योजनाएं डर फैलाती है और फिर उस डर को नफरत में बदल देती है। इस यात्रा में कोई नफरत नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा ने नफरत को मिटाने का काम किया है। आपस में मिलकर ही ये देश आगे जा सकता है और किसी भी देश का मुकाबला कर सकता है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, महासचिव केसी वेणु गोपाल, प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान, नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायनसामी, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक राव दान सिंह, पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा, महासचिव रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पार्टी पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवा दल, यूथ कांग्रेस, NSUI के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे। 

Related posts

कुर्क जमीन को बेचने के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी मामले में फरार 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश कोलकाता से अरेस्ट।

Ajit Sinha

आजादी के 70 सालों में किसानों के सशक्तिकरण के लिए जो कदम नहीं उठाए, उसे पीएम मोदी ने विगत छः वर्षों में साकार किया है- नड्डा 

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग:किसानों के फसल खराबे के क्लेम के लिए 3 अप्रैल से दोबारा खुलेगा पोर्टल – डिप्टी सीएम

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x