Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद राजनीतिक हरियाणा

हरियाणा को जल्दी मिलेगा भ्रष्टाचार व नाकामियों में डूबी बीजेपी-जेजेपी सरकार से छुटकारा- हुड्डा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नूंह: बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी की सरकारों ने हरियाणा को बेरोजगारी, बदहाली और बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं दिया। इसीलिए मेवात समेत पूरा हरियाणा इस सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहता है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज नूंह में हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा में पार्टी के उपनेता आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास और मामन खान द्वारा आयोजित यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं के जोश और हाजिरी के चलते बड़ी रैली में तब्दील हो गया। हुड्डा के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस ओबीसी (विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक राव दान सिंह, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, साहिदा खान, इब्राहिम इंजीनियर, मोहम्मद इजराइल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरने का काम किया। 

भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान,जन मिलन समारोह और जन आक्रोश रैलियों को मिले शानदार जनसमर्थन के बाद नव वर्ष के मौके पर पार्टी की तरफ से ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है। मेवात इकाई ने नए कार्यक्रम का स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं की तरफ से मीटिंग में अपने-अपने सुझाव रखे गए। सभी ने हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाड़ने का संकल्प लिया है। इस मौके पर नूंह से जेजेपी के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया। अपने संबोधन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर बंटवारे की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस की राजनीति का आधार भाईचारा और विकास है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान मेवात में जो मेडिकल कॉलेज बना उसे भी मौजूदा सरकार बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। ना यहां पर डॉक्टर मुहैया करवाए जा रहे हैं और ना ही दवाई व अन्य मेडिकल सामान। 1947 में हुए बंटवारे के समय भी जो भाईचारा नहीं टूटा, उसे मौजूदा सरकार ने तोड़ने का प्रयास किया। इस सरकार ने कानून व्यवस्था की हर कदम पर धज्जियां उड़ाई, जिसके चलते हरियाणा में निवेश का अभाव हुआ। इसीलिए प्रदेश आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। ऐसे में कांग्रेस हरियाणा को एक बार फिर विकास के रास्ते पर अग्रसर करने के मिशन पर चल रही है। मेवात समेत पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का रुझान बता रहा है कि प्रदेश को जल्दी ही भ्रष्टाचार व नाकामियों में डूबी सरकार से छुटकारा मिलने वाला है और जल्द ही यहां एक कल्याणकारी और प्रगतिशील नीतियों वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को ₹6000 महीना पेंशन, ₹500 में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, कर्मचारियों को ओपीएस, खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति और किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। प्रदेश में फिर से कानून का राज स्थापित किया जाएगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। आज ड्राइवर्स की यूनियन ने भी हुड्डा को अपना ज्ञापन सौंपा और नए कानून पर रोष जाहिर किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बिना डाइवर्स से सलाह-मशविरा किए नया कानून थोपा है। कांग्रेस सरकार बनने पर उसे दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर उदयभान ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी सरकार का जाना तय है। क्योंकि यह सरकार विनाशकाले विपरीत बुद्धि का सटीक उदाहरण पेश कर रही है। पहले किसानों पर जबरदस्ती कृषि कानून थोपे गए, जिसके चलते 750 किसान शहीद हो गए। इसी तरह फैक्ट्री मजदूर के काम के घंटे को भी 8 से बढ़कर 12 करने का कानून बनाया गया। अब ड्राइवरों से कोई सलाह मशविरा किए बिना उन पर नया कानून थोप दिया गया। इसीलिए इस सरकार के फैसलों के विरुद्ध जनता के हर वर्ग को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। मौजूदा सरकार के अत्याचार झेल रही जनता कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को याद कर रही है। मेवात की बात की जाए तो आईएमटी से लेकर हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज बनवाने जैसे कार्य कांग्रेस सरकार के दौरान ही हुए। पूरे हरियाणा में 1600 करोड़ रुपए के बिजली के बिल और 2200 करोड रुपए के सहकारी कर्ज भी कांग्रेस सरकार ने ही माफ किया। जबकि बीजेपी-जेजेपी ने हर वर्ग पर आर्थिक और लाठी की चोट मारने का ही काम किया। लेकिन अब जनता पर सितम ढाने वाली सरकार का समय पूरा हो गया।

Related posts

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने 14 करोड़ 91 लाख रुपए मंजूर किए, कुलपति राज नेहरू ने कहा इसी साल शुरू होंगे कोर्स

Ajit Sinha

हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में पी.जी.टी, टी.जी.टी और पी.आर.टी/जे.बी.टी श्रेणियों में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती

Ajit Sinha

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज किया डा. एस.एस. बंसल व उनकी कार्डिक टीम को सम्मानित

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x