अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फ़रीदाबाद:हरियाणा की बेटी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रही “थाईलैंड वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया है। इस समाचार से न केवल भारत के खिलाड़ी झूम उठे, अपितु हरियाणा की बेटी ने साबित कर दिया है कि वह इसी तरह स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित करते रहेंगे।
5 अप्रैल को थाईलैंड के लिए हुई थी रवाना
31 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल फरीदाबाद हरियाणा की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सुश्री रिद्धिमा कौशिक अपनी मां रितु कौशिक व पिता समाजसेवी व कारोबारी पिता सुरेंद्र कौशिक के साथ थाईलैंड के लिए रवाना हुई थीं। जहां रिद्धिमा कौशिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाईलैंड की खिलाडी को हराकर फाइनल राउंड में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस “वर्ल्ड कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में लगभग 42 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाडी भाग ले रहे हैं और भारतीय टीम ने दूसरे दिन शानदार सफलता हासिल की है। जिसमें से सुश्री रिद्धिमा कौशिक ने किक लाइट इवेंट के दो वजन भार वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीते, अनुष्का तमांग ने रजत पदक, मिथिलेश नीलम बड़ोलिया ने रजत पदक, पूजा पटेल ने 2 रजत पदक, अभिषेक सैनी ने रजत पदक, श्रद्धा रंगर ने कांस्य पदक, रियांशी रॉय ने कांस्य पदक, आदित्य मकोरवाल एवं अभिषेक सैनी ने अपने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवन्वित किया है।
वर्ल्ड चैंपियन बनना है दोनों बहनों का सपना
सगी दोनों बहनों रिद्धिमा कौशिक व विधिक कौशिक का सपना है कि वे एक दिन वर्ल्ड चैम्पियन बनकर भारत का नाम रोशन जरुर करेंगी। इससे पहले रिद्धिमा कौशिक उज़्बेकिस्तान वर्ल्ड ट्रॉफी जीतकर भारत का मान बढ़ा चुकी है। प्ले स्कूल में पढते वक्त ताइक्वांडो से सफर शुरू करने वाली दोनों बहनों अब किक बॉक्सिंग में भारत को गौरवान्वित कर रही हैं। इसे लेकर दोनों बहनें पढाई के साथ साथ अपने खेल को आगे बढा रही हैं। दोनों बेटियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में इनकी मां रितु कौशिक की अहम भूमिका रही है। जो बच्चों को डाइट प्लान से लेकर उन्हें शिक्षा व संस्कार मुहैया कराने में दिन रात एक किए हुए है।हरियाणा के जींद जिले के गांव भोंगरा में दो बार सरपंच रहे ओमप्रकाश शर्मा के बेटे सुरेंद्र कौशिक के घर जन्मी दोनों बेटियां रिद्धिमा कौशिक व विधिका कौशिक इस नए सत्र से डीपीएस स्कूल फरीदाबाद से अपनी पढ़ाई शुरू करने जा रही हैं। समाजसेवी एवं व्यवसायी पिता सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि दोनों बेटियां तीन बार इंटरनेशनल, दो बार नेशनल, 3 बार स्टेट व तीन बार जिला स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं। बड़ी बेटी रिधिमा कौशिक किक बॉक्सिंग उज्बेकिस्तान वर्ल्ड कप जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुकी है। अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैम्पियन बनने का है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments