अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हीरो होंडा चौक के नजदीक 25 दिसंबर की रात 12 से एक बजे के बीच कैंटर जिस फॉच्र्यूनर से टकराया था, उसकी पहचान कर ली गई है। कार हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी के नाम पर है। हादसे की रात कार में दो लड़के थे। वे लड़के कौन थे, किसकी वजह से हुआ था हादसा, इस बारे मेें सदर थाना पुलिस ने कार मालिक को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है। साथ ही कैंटर चालक को भी नोटिस दिया गया है ताकि हादसे की सच्चाई सामने आ सके।
सदर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि सुभाष चौक से हीरो होंडा चौक की तरफ एक कैंटर जा रहा था। पीछे से फॉच्र्यूनर कार अचानक आगे निकली। कुछ ही दूरी पर कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे कैंटर उसमें टकरा गया। हादसे की वजह से कार एवं कैंटर को दोनों को नुकसान हुआ। कार में दो लड़के थे। हादसे के बाद दोनों कार लेकर चले गए। 27 दिसंबर की सुबह हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम मेें बिहार के भागलपुर निवासी कैंटर चालक अमर ने दी।
उसी ने हादसे के बारे पूरी जानकारी भी दी। अब उन्हें जानकारी मिली है कि हादसे को लेकर कार चालक की तरफ से मीडिया में बयान जारी कर कैंटर चालक को दोषी ठहराया जा रहा है। इसे देखते हुए दोनों पक्ष को नोटिस जारी किया गया है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। जिसकी गलती सामने आएगी,
उसके खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।उनका कहना हैं कि हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी ने पुलिस से कहा कि घटना वाली दिन वह अपने गाडी में नहीं थी, उनका ड्राइवर था और दूसरा शख्स कौन था, उसका जवाब उनका ड्राइवर जल्द ही थाने में पहुंच कर दे देगा।