अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से कल रविवार 24 जुलाई को एचसीएस एवं एलाइड सर्विसेज की प्रारंभिक लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। एचपीएससी मेम्बर डॉ पवन कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक उपकरण सहित एचपीएससी की हिदायतों के अनुसार किए गए प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया।उनके साथ एसडीएम त्रिलोक चंद जिला शिक्षा अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। डॉ पवन कुमार ने सभी 99 परीक्षा केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया वह आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जिला में एचपीएससी द्वारा ली जाने वाली एचसीएस एग्जीक्यूटिव व अलाइड सर्विसेज की परीक्षा 24 जुलाई को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र का आज निरीक्षण किया गया है और अधिकारियों को नकल रहित परीक्षा करवाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर लगे ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट आफिसर व अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।बायोमैट्रिक, फ्रिकसिंग, जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।
एचसीएस की लिखित परीक्षा के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों में आयशर स्कूल, प्लॉट नंबर 344, सेक्टर-46, डीएवी सेंचुरी कॉलेज, एनएच-3 एनआईटी, ईएसआई मेडिकल कॉलेज, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी), मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), मॉडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-17, (ब्लॉक-ए), (ब्लॉक-बी), दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-19, मेन मथुरा रोड, टैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल, सेक्टर -3, बल्लभगढ़, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी). डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी), फरीदाबाद मॉडल स्कूल, सेक्टर-31, अशोक मेमोरियल स्कूल, अशोक एन्क्लेव-I. पीओ-अमर नगर, सेक्टर-34, डीएवी पब्लिक स्कूल, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-8, फरीदाबाद, डायनेस्टी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी) , स्कॉलर्स प्राइड, सेक्टर 16, नियर डीईओ ऑफिस, फरीदाबाद, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, हुडा मार्केट बल्लभगढ़, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी), रावल कॉन्वेंट स्कूल, बस स्टैंड के पास, फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना रोड, बल्लभगढ़, विद्या निकेतन स्कूल, 2 एम-एनआईटी,
डीसी माडल स्कूल, सेक्टर-9, फरीदाबाद, सेंट जॉन्स स्कूल, सेक्टर-7 ए, जॉन एफ कैनेडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-28, शनि देव मंदिर के पास, होमरटन ग्रामरस्कूल, सेक्टर-21ए , बड़खल रोड, एशियन अस्पताल के पीछे, आर्य विद्या मंदिर सीनियर स्कूल, आर्य नगर, वीटा डेयरी के पास, मिल्क प्लांट रोड, बल्लभगढ़, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी), सेंट कोलंबस स्कूल, दयाल बाग, सूरज कुंड, सेक्टर-39, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी), सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, दयाल बाग, चार्मवुड, सेक्टर-39, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक बी), लोकदीप पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी मार्ग, मोहना रोड, यादव कॉलोनी, बल्लभगढ़, के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2, सेक्टर-16 (ब्लॉक-ए), के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2, सेक्टर-16, (ब्लॉक-बी), होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 एनएच-IV, एनआईटी, (ब्लॉक-ए), दिल्ली स्कूल, सेक्टर-11डी, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 एनएच-IV एनआईटी, (ब्लॉक-बी), कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर -7 डी, आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-81, ग्रेटर फरीदाबाद, रावल इंटरनेशनल स्कूल, नंगला सोहना रोड, (ब्लॉक-ए) और (ब्लॉक-बी), एमराल्ड कॉन्वेंट स्कूल, भतोला रोड, सेक्टर-79, ग्रेटर फरीदाबाद, अग्रवाल कॉलेज मिल्क प्लांट के पास, के.एल. मेहता पब्लिक सेक. स्कूल 14/15, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 2, एनएच-IV एनआईटी, (ब्लॉक-ए), केन्द्रीय विद्यालय नंबर 2, एनएच-IV एनआईटी, (ब्लॉक-बी), महादेव देसाई पब्लिक स्कूल, लक्ष्मण बाग, सेक्टर 16ए, डीएवी पब्लिक स्कूल, एनएच-3, एनआईटी, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-49, जीएसएसएस, एनआईटी नंबर 1 तिकोना पार्क, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी नंबर 3, जीजीएसएसएस, एनआईटी, नंबर 3, फरीदाबाद, नव जीवन स्कूल, सेक्टर ब्लॉक-जे, डीएलएफ, मॉडल सीनियर सेकेंड स्कूल, सराय ख्वाजा, (ब्लॉक), सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा, (ब्लॉक), गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पुलिस चौकी के पास, ओल्ड फरीदानंद मार्केट, ओल्ड फरीदाबाद, शिव नादर स्कूल, सेक्टर-82, नहरपार, ग्रेटर फरीदाबाद, रावल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-64, वीटा मिल्क प्लांट के पास, मोहना रोड, बल्लभगढ़, केएल मेहता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -7 सी, जन कल्याण मंदिर के पास, सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हुडा मार्केट के पास, सेक्टर-55, ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल, चार्मवुड विलेज, (ब्लॉक-ए), ब्लू एंजल्स ग्लोबल स्कूल, चार्मवुड विलेज, (ब्लॉक-बी), गवर्मेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ सेक्टर-3। बिल्डिंग, तिगांव रोड बाईपास, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर स्कूल, पुलिस थाना ओल्ड मार्केट के पास, गर्ल्स मॉडल सीनियर स्कूल, बल्लभगढ़, अंबेडकर चौक के पास, बॉयज स्कूल बिल्डिंग, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, गार्डन चार्मवुड विलेज, दिल्ली-सूरजकुंड रोड, (ब्लॉक-ए), मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, इरोस गार्डन-चार्मवुड विलेज, दिल्ली-सूरजकुंड रोड, (ब्लॉक-बी), केन्द्रीय विद्यालय नंबर 3, एनएच -4, आर्य मंदिर के पास, के.एल. मेहता दयानंद पब्लिक सेक्टर-10, के.एल मेहता दयानंद पब्लिक एसई/55 ,जीजीएसएसएस (एनआईटी नंबर 1), बी चौक के पास, एनआईटी, जीजीएसएसएस (एनआईटी नंबर 5), बी चौक के पास, एनआईटी, जीजीएसएसएस (एनआईटी नंबर 2) , जीएमएसएसएस, सेक्टर-28 मार्केट, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15ए, बीएसएनएल कार्यालय के पास, नालंदा विद्यालय, सेक्टर-7, जीएसएसएस, मलेरना रोड, ऊंचा गांव, बल्लभगढ़, जीजीएसएसएस झारसेंतली, बल्लभगढ़, मॉडर्न विद्या निकेतन, अरावली हिल्स, बड़खल सूरज कुंड रोड, सेक्टर-43, (ब्लॉक-बी), अरावली इंटरनेशनल स्कूल, बड़खल सूरज कुंड रोड, सेक्टर-43, (ब्लॉक-ए), अरावली इंटरनेशनल स्कूल, बड़खल सूरज कुंड रोड। सेक्टर-43, (ब्लॉक-बी), गवर्नमेंट महिला कॉलेज, सेक्टर-16ए , मॉडर्न विद्या निकेतन, अरावली हिल्स, बड़खल सूरज कुंड रोड, सेक्टर -4 (ब्लॉक-ए), जेसी बोस विश्वविद्यालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वाईएमसीए, सेक्टर -6। मथुरा रोड, (ब्लॉक-ए)। जेसी बॉस विश्वविद्यालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वाईएमसीए, सेक्टर -6, मथुरा रोड, (ब्लॉक-बी)। जेसी बोस विश्वविद्यालय और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वाईएमसीए, सेक्टर-6, मथुरा रोड, (ब्लॉक-सी), के.एल. महिला कॉलेज, एनएच-3, (ब्लॉक-ए) के लिए मेहता, के.एल. महिला कॉलेज, एनएच-3, (ब्लॉक-बी), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, सेक्टर-43, (ब्लॉक-एच)(ब्लॉक-1)(ब्लॉक-जे)(ब्लॉक-टी) (ब्लॉक-ए) (ब्लॉक-टी) (ब्लॉक-बी)को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।- 27552 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.एचपीएससी परीक्षा के लिए जिला के इन केंद्रों पर 27552 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरे चरण में तीन बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।एचपीएससी मेम्बर डॉ पवन कुमार ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा से जिम्मेदारी निभाएं। परीक्षा नकल रहित और निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। सभी सेंटर सुपरिंटेंडेंट व सेंटर सुपरवाइजर को परीक्षा से पहले केंद्रों पर दौरे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए भी दिए गए। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है। उसको केंद्र में अंदर जाने ना दें। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट खुलवाएं और दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाए। जिसके बाद किसी भी विद्यार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। एचपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार परीक्षार्थी अपना ई-एडमिट कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड या भारत सरकार द्वारा मान्य कोई भी दस्तावेज जिस पर उनकी फोटो हो साथ ला सकते है। यदि स्कूलों के अन्दर वाल पेंटिंग या ब्लैक बार्ड आदि पर ऐसी सामग्री लिखी गई या पेंटिंग की गई है तो उस पर कागज चस्पा करना सुनिश्चित करें। फ्लाइंग स्क्वायड से संबंधित अधिकारियों को पेपर व अन्य सामग्री सरकारी गाड़ी से ही परीक्षा केंद्रों पर ले जाने को कहा। संबंधित अधिकारी परीक्षा के उपरांत सरकारी गाड़ी से ही यह सामान वापस लाएं। परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को नाके लगाकर और परीक्षा वाले दिन सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। साथ ही होटलों व धर्मशालाओं की जांच करने को कहा। ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments