अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: चुन्नी से गला घोंटकर लड़की की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अन्जाम देने वाले पांच हजार रुपए के शातिर ईनामी बदमाश को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम न अरेस्ट करके एक ब्लाइन्ड मर्डर की गुत्थी सुलझाई हैं। पुलिस की माने तो आरोपित लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जब लड़की के शादी से मना करने पर आरोपित ने उसकी हत्या कर दी थी। ये खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 23.09.2021 को थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम में शाहिदुल इस्लाम, निवासी गांव बलीदाकुरी पोस्ट ऑफिस बलिहारा थाना हरिरामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर, वेस्ट बंगाल हाल किराएदार गाँव सिलोखरा मोती विहार, जिला गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह ड्राईवर की नौकरी करता है। उसकी सबसे बडी लडकी नरगीस खातून, उम्र करीब 25 वर्ष जो दिनाँक 22.09.2021 को समय करीब 7.00 पीएम पर घर से बिना किसी को कुछ बताए अपनी मर्जी से कही चली जाने के सम्बन्ध में दी गई। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम में भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में घर से बिना बताए घर से चले जाने वाली लड़की नरगीस खातून दिनांक 23.09.2021 को महर्षि दयानंद प्राइमरी स्कूल साउथ सिटी-1, गुरुग्राम के पास पार्क में मृत अवस्था में मिली। पुलिस टीम ने घटनास्थल का एफ. एस.एल., सीन ऑफ क्राईम व फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवा कर घटनास्थल का निरीक्षण कराया व मृतका लड़की का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले किया गया। इस मुकदमे में घर से बिना बताए घर से चले जाने वाली लड़की नरगीस खातून की किसी अज्ञात द्वारा हत्या किए जाने पर मुकदमे में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 जोङी गई।उनका कहना हैं कि इस मुकदमे में संदेहजनक हालात में लड़की की हत्या होने की सनसनीखेज वारदात सामने आने पर पुलिस कमिश्नर के.के.राव द्वारा प्रीतपाल सांगवान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया। निरीक्षक आनन्द कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से, अपनी समझ बुझ व अपने अथक प्रयासों से इस मुकदमे में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपित को गत 21.12.2021 को न्यू जलपाई गुङी, फुलवारी चौक, पश्चिम बंगाल से अरेस्ट करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपित का नाम सफिकउल इस्लाम, निवासी गाँव कुशकारी, थाना बन्शीहरी, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल, उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई। उनका कहना हैं कि आरोपितसे पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसने पहले 3 शादी कर रखी है तथा इस मुकदमे में मृतका लड़की के साथ उसका अफेयर था। तथा वह उससे शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। जब उसने उससे शादी करने के लिए मना कर दिया तो उसने लड़की का चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से भाग गया। यदि पुलिस 15 मिनट और इसको नही पकडती तो यह बांग्लादेश जा चुका होता, किन्तु पुलिस ने इसे पहले ही पकड़ कर लिया। (आरोपित की गिरफ्तारी फुलवारी चौक से की गई है जहां से बांग्लादेश लगभग 1 किलोमीटर है) इस आरोपित की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 5 हजार रुपयों का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपित को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर इस मुकदमे में गहनता से पूछताछ करते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी। मुकदमे में जांच जारी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments