अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल की पुलिस दिल्ली पुलिस को कोई भी सही इंसान क्यों न सलूट करें,जरा आप स्वंय देखिए की दिल्ली पुलिस की महिला पुलिस ने अपने हाथों से ऐसे लोगों के लिए आटा गूंध कर पूरी तल रहीं हैं और गरम सब्जी व अन्य खाना तैयार कर रहीं हैं इस मुश्किल वक़्त में जो उसका अपना तो बिल्कुल ही नहीं हैं। जी हैं कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन हैं। इस कोरोना को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पूर्ण रूप से देश बंद हैं।
Respect 🙏 https://t.co/OsnU3YqNeQ
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 22, 2020
दिहाड़ी मजदूर जोकि अलग -अलग प्रदेशों के हैं जो बिल्कुल भूखे न रह जाए इस लिए अपने यूनिफार्म में आटा गूंध कर किस तरीके से पूरी सब्जी उनके के लिए एक स्थान पर बैठ कर तैयार कर रही हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि दिल्ली पुलिस का दिल कितना बड़ा हैं। ऐसे लोगों के लिए यह महिला पुलिस देवी देवताओं से कम नहीं हैं जिनके खाली पेट में इनके हाथों से बनाए गए खाना को खाया होगा। वह शख्स बिल्कुल दिल से इन्हें सभी को धन्यवाद किया होगा। इस तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फ़िलहाल कॉमेडी कपिल शर्मा के ट्विटर से इस वीडियो को लिया गया हैं।