अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: आज एसीपी क्राईम अरविंद काम्बोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर- 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उनकी टीम को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुर्जर, निवासी गाँव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मोहाली, उम्र 30 साल हैं। एसीपी क्राईम ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम नें दिनांक 11 अप्रैल 2023 को त्रिलोकपुर रोड रायपुर रानी से दो आरोपित साहिल निवासी गांव गुराना नारनौंद ,हिसार 21 वर्ष तथा रविराज, निवासी गांव कुलन जिला हाँसी, उम्र 20 साल को भारी असला जिसमें अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी । जिन आरोपियों नें पूछताछ में बताया कि उन्होनें असला आरोपी सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुर्जर को मध्यप्रदेश से असलहा बरामद करवाया था ।
जिस मामले में संलिप्त आरोपी सतबीर गुज्जर को गत 9 जून .2023 को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर सिंह नें अपनें रिहायशी गांव बिजनपुर से3 देसी पिस्टल व 2 जिन्दा रौंद बरामद करवाई गई जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।इसके साथ ही एसीपी क्राईम ने बताया कि आरोपी सतबीर सिंह गुर्जर प्रापर्टी डीलर का काम करता है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखता है जो पहले मामलों में जेल में रहने के कारण उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गो के साथ हो गई थी जो वह उनके साथ मिलकर गलत काम फिरौती, डकैती इत्यादि का काम करने लगा जो कि पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनाने व लोगो को डरा धमकाने व फिरौती मांगता था । जिसको लोगों पर दबदबा ,डकैती तथा वारदातो को अंजाम देने हेतु असले की जरूरत थी जिसने असलहा लेने के लिए उसके गाँव फौजी गुरजंट को असला उपलब्ध करवाने हेतु 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी थी जो आरोपी साहिल व गुरजैंट ने मध्यप्रदेश से असला जिसमें 4 पिस्टल 15 गोलिया सहित लाकर सतबीर सिंह गुर्जर को दे दी थी । जिस आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या की कोशिश, मारपीट, अवैध असलहा, फिरौती मांगना, जेल में मोबाइल का प्रयोग करना सबंधित के करीब 11 मामले जिला पंचकूला,अम्बाला तथा चण्डीगढ में दर्ज है । जिन मामलों मे वह जमानत पर आया हुआ था जिस आरोपी ने हाल में ही दिनांक 7 फ़रवरी 2023 को पीडित चैन सिंह गौतमवासी रतपुर कलोनी पिजौंर को धमकी दी थी कि वह आपके बेटे को उठा लेगा और आपके हाथ पैर काट देगा मै सतबीर सिंह गुज्जर बोल रहा हुँ जिसकी शिकायत पर धारा 387/506 के तहत अभियोगमुकदमा सख्या 64, दिनांक 07.02.2023 थाना पिन्जोर में दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा एसीपी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें अपनें साथी लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नैहरा, दीपू बनूड, मदींप मनी, जोगिन्द्र जोगा इत्यादि के साथ मिलकर दीपक उर्फ टीनू को सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से पुलिस कस्टडी से आखो में मिर्ची पाउडर डालकर भगा कर ले गए थे जो आरोपी सतबीर सिंह गुज्जर सिह लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था । जिस आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments