अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के एक मूर्ति गोल चक्कर के पास गांव मिलक लच्छी के सामने कार में ‘हिस्ट्रीशीटर’ बदमाश मनजीत की गोली मारकर हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मनजीत के प्रॉपर्टी के कारोबार में साझीदार को अरेस्ट किया है। पुलिस को इस मामले में दो शूटरों की भी तलाश है। पुलिस के अनुसार यह हत्या प्रॉपर्टी के पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी।
एक मूर्ति गोल चक्कर के पास बंद स्कॉर्पियो कार में एक शख्स मृत अवस्था मिला था जिसकी पहचान बादलपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर मनजीत सिंह के रूप में हुई थी। मनजीत को करीब से 5 गोलियां मारी गई थी। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला था कि मनजीत सिंह अपनी कार खड़ी कर अपने किसी के साथी के साथ पार्टी कर रहा था उसी दौरान उसको गोली मारी गई थी। इस मामले में मनजीत के जीजा योगेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई थी और आसपास लगे सीसीटीवी के कैमरे के फुटेज की भी जांच की गई, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी मदद के लिए बुलाया गया था। मामले की तफ्तीश के दौरान पता चला कि यशपाल जोकि मनजीत का प्रॉपर्टी के कारोबार में साझीदार है। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मनजीत की हत्या की थी। पुलिस ने जब यशपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी के पैसे की लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद था यशपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि जो जानकारी यशपाल से मिली उसके अनुसार वारदात के समय यशपाल मृतक मनजीत के साथ बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। इस दौरान दोनो शराब पी रहे थे, जब मनजीत नशे में आ गया। तो यशपाल ने अपने दो साथी संजय और उसके दोस्त को मौके पर बुलाया। दोनों हैरियर गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे और मनजीत की हत्या कर दी। यशपाल भी उसी हैरियर गाड़ी में मौके से चला गया था। पुलिस ने यशपाल के कब्जे से 3 लाइसेंसी हथियार, जिनमें एक दुनाली,एक राइफल और एक रिवाल्वर बरामद किया है। जिस पिस्टल से मनजीत की हत्या हुई है वह संजय के पास है, पुलिस संजय और उसके साथी की तलाश में जुटी गई हैं।