दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में होली के हुड़दंग के दौरान मंगलवार को बदमाशों ने दो लड़कों को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि घर के बाहर होली खेल रहे दो लड़कों पर बदमाशों ने फायरिंग की. जिसमें एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे लड़के की हालत गंभीर है. घायल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होली के जश्न के दौरान दिन दहाड़े हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. उधर, अज्ञात बदमाश फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का मामला हैं,की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.