अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पानीपत: सीआईए टू इंचार्ज वारेंद्र टीम ने केंद्रीय विद्यालय टीजीटी भर्ती की ऑनलाईन परीक्षा में पेपर सॉल्व करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपितों को समालखा के टेन स्पोन होटल के कमरे से अरेस्ट करने में बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। अरेस्ट किए गए सभी आरोपितों के नाम मनबीर थींग,निवासी सुरजन सिंह अमृतसर पंजाब, कपिल, निवासी खांडा खेड़ी हिसार, हरिकेश,निवासी उमरा हांसी हिसार, आनंद ,निवासी सिवानी भिवानी व प्रदीप, निवासी चुल्लीकला हिसार हैं। ये सनसनीखेज खुलासा आज पुलिस कप्तान सावन कुमार ने पुलिस विभाग के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
पुलिस कप्तान शशांक कुमार सावन ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों से खुलासा हुआ आरोपित 10 से 12 लाख रुपए में एक कैंडिडेट का पेपर पास करवाते थे। आरोपित मनबीर थींग पंजाब में लैब का काम देखता था। वही आरोपित कपिल हरियाणा में केंडिडेट व सॉल्वर को तैयार करता था। आरोपित लैब में होने वाले ऑनलाइन एगजाम को अवैध रिमोट एक्सेस लेकर पेपर पास करवा रहे थे। आरोपित कपिल इससे पहले पीटीआई की परीक्षा में भी केंडिटेड की सिटींग करवाते हुए पकड़ा जा चुका हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित कपिल रेलवे में कलर्क के पद पर तैनात है और वर्तमान में जीन्द में ड्यूटीरत था। वर्ष 2020 में आयोजित हुई पीटीआई की परीक्षा में भी आरोपित कपिल केंडिटेड की सिटींग करवाते हुए पकड़ा जा चुका है। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ हिसार में मुकदमा दर्ज है। आरोपित कपिल उक्त मामले में मार्च 2021 में जेल से बेल पर बाहर आया था। सावन का कहना हैं कि गहनता से पूछताछ करने व गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपितों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने अरेस्ट पांचों आरोपितों को आज न्यायालय के सम्मुख पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं।
दरअसल सीआईए टू की टीम को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी के पद हेतु ऑनलाईन पेपर चल रहा है। मनवीर थिंग निवासी पंजाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब के अमृतसर में लैब बना रखी है। मनवीर थींग की लैब में भी आज दोनों शिफ्टों का पेपर चल रहा है। मनवीर थिंग ने साथियों के साथ मिलकर पेपर सॉल्व करवाने के लिए विभिन्न परीक्षार्थियों से पैसे लेकर पास करवाने का ठेका ले रखा है। अभी दोपहर 3 बजे से 6 बजे की शिफ्ट का ऑनलाईन पेपर चल रहा है। मनवीर थींग की टीम समालखा स्थित होटल पेन स्पोन में कमरा नंबर -102 किराए पर लेकर पेपर सॉल्व कर रही है। सूचना को पुख्ता मान कर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कमरा नंबर -102 का दरवाजा खटखटा कर खुलवाया तो अंदर पांच लड़के पेपर सॉल्व करने के लिए काफी लेपटॉप चलाए हुए थे। लेपटॉप में ऑनलाईन पेपर चल रहा था। आरोपितों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मनबीर थींग, निवासी सुरजन सिंह अमृतसर पंजाब, कपिल, निवासी खांडा खेड़ी हिसार, हरिकेश निवासी उमरा हांसी हिसार, आनंद, निवासी सिवानी भिवानी व प्रदीप, निवासी चुल्लीकला हिसार बताया । पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सुबह की शिफ्ट में 4 पेपर सॉल्व कर मनबीर व कपिल को दिए थे। सभी को पेपर सॉल्व करने के लिए कपिल ने बुलाया था। आरोपितों के कब्जे से 17 लेपटॉप, 10 चार्जर, दो माउस, 6 मोबाइल फोन, एक मोबाइल चार्जर व एक बिजली का एक्सटैंसन बोर्ड व एक सफारी गाड़ी बरामद की गई हैं। आरोपितों के खिलाफ थाना समालखा में आईपीसी की धारा 420, 120बी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments