अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पहले दौड़ में बिहार में गुंडागर्दी की शुरुआत हो गई है, आप स्वंय अंदाजा लगा सकते हैं इस वायरल वीडियो से। इस वीडियो में साफ़ साफ़ दिखा ई रहा हैं कि एक प्रचार की गाडी पर पुलिस की मौजूदगी में कुछ गुंडे लाठी -डंडों से लैस होकर किस तरीके से लोगों की पिटाई की और गाडी में तोड़फोड़ की हैं।
अगर वहां पर पुलिस मौजूद नहीं होती तो इससे समझा जा सकता था। और ज्यादा भयावह स्थिति हो सकती थी। गुंडा गर्दी करते समय नरेंद्र मोदी जिन्दा बाद के नारे लगा रहे थे। पर लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का नारा क्यों लगा रहे थे क्या उनके सामने अपना नंबर बनाने , ज्यादा वोट एकत्रित करने या उनका नाम बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे।
#BiharElections2020 की आधिकारिक शुरुआत pic.twitter.com/pUaYcBDEq0
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 25, 2020
अगर ऐसे लोग भाजपा नेता के दोस्त हैं तो फिर इस विधानसभा चुनाव के समय में दुश्मन किसे कहेंगें। इस वीडियो को शुक्रवार 25 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर उत्कर्ष सिंह ने अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया हैं। इस वीडियो को अब तक 14 हजार लोग देख चुके हैं और हजारों लोग रिट्वीट व कमेंट कर चुके हैं।