अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-2 के स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें काफी ऊंची उठती दिखाई दे रही हैं और साथ ही धुआं का गुबार में आसमान में उठता दिखाई दे रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां ने आधे घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग जिस फैक्ट्री में लगी है, उसे नोएडा प्राधिकरण ने सील कर किया था, जो फिलहाल बंद बताई जा रही है। आग कैसे लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन कोई घायल या हताहत नहीं है.
सेक्टर-2 के बी 65 स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग की लपटें काफी ऊंची उठती दिखाई दे रही हैं। साथ ही धुआं का गुबार में आसमान में उठता दिखाई दे रहा है।सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची हैं। और बुझाने का काम किया जा रहा है। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आधे घंटे पहले फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली थी, कि 2 में स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है। सेक्टर 2 फायर स्टेशन के नजदीक होने के कारण सूचना पर तत्काल चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उनकी मदद से आपको पूरी तरह बुझा दिया गया है. इस कंपनी को आठ महीने पहले नोएडा प्राधिकरण ने सील कर दिया था. इसमें इलेक्ट्रिकल सप्लाई नहीं थी, ना कोई रह रहा था. आग किन कारणों से लगी इसकी हम जांच कर रहे हैं, चुकी फैक्ट्री में कोई भी नहीं था इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments