Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

पेड़ पर बैठा तेंदुआ किस तरीके से बंदरों का पीछा कर इनमें से 1 बंदर को अपना शिकार बनाया-देखें इस वायरल वीडियो में।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि एक तेंदुआ एक पेड़  के ऊपर बैठा हैं और नीचे बंदरों का एक झुंड घूम रहे थे। अचानक तेंदुआ और बंदरों की एक दूसरे के ऊपर नजर पड़ी तो  बंदरों का झुंड ने तेंदुआ को देखते ही भागने लगे।


बंदरों को भागते हुए देख तेंदुआ ने बड़ी ही तेजी के साथ दौड़ता हुआ पेड़  से नीचे उतरता हैं और भाग रहे बंदरों का पीछा करता हैं और एक बंदर को अपना शिकार बना लेता हैं। आप इस वीडियो में स्वंय देख सकते हैं तेंदुआ किस तरीके से अपने मुंह में एक बंदर को पकड़ कर लाता हैं और पेड़  पर फिर से चढ़ जाता हैं। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने 11 नवंबर को अपने ट्विटर पर शेयर किया था अब इस वीडियो को 563 व्यूज हो चुके हैं और काफी लोग रिट्वीट और कमेंट कर चुके हैं। यह वीडियो मात्र एक मिनट 3 सेकंड का हैं।  उन्होनें अपने कैप्शन में लिखा हैं “तेंदुआ।। एक हवाई pouncer.. शिकार एक Vervet बंदर”..

Related posts

यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए तीहरे हत्याकांड के वांछित अपराधी लोडेड देसी कट्टे के साथ अरेस्ट।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: राहुल गांधी ने कहा – आपको कॉर्पोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है, अब ये 3 भयंकर, आपको खत्म करने के कानून हैं-वीडियो देखें

Ajit Sinha

मोदी सरकार की सहमति से दूरसंचार कंपनियों ने जनता पर 34,824 करोड़ रू का बोझ डाला- सुरजेवाला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!