अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सार्वजनिक रूप से जैसे को तैसा की वकालत को लेकर कड़ी निंदा की है। उन्होनें कहा कि हरियाणा सरकार पहले भी प्रदर्शनकारी किसानों पर बल प्रयोग को लेकर कई विवादों में रह चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खट्टर वॉलियंटर ग्रुप को बढ़ाने की बात करते हुए दिख रहे हैं, उसमें वो कहते हैं कि जैसे के लिए तैसा की बात भी करते हैं। इसी वीडियो के आधार डा गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधा है।
वीडियो में खट्टर कहते हैं, कुछ नए किसान समूह हैं जो हाल ही में सामने आए हैं.हमें उनका समर्थन करना चाहिए। साथ ही वे कह रहे हैं, उत्तर और पश्चिम हरियाणा में किसानों को हथियारबंद गुटों को खड़ा करना चाहिए. 500-1000 लोगों के वॉलियंटर ग्रुप बनाकर लाठी उठाएं और फिर जैसे को तैसा की नीति को अपनाए परिणामों के बारे में चिंता न करें और अगर आप इसके लिए सलाखों के पीछे जाते हैं तो जमानत की चिंता न करें,आप एक बड़े नेता के रूप में बाहर आएंगे।डॉ. गुप्ता ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर का यह बयान संविधान की शपथ लेकर खुले कार्यक्रम में अराजकता फैलाने का आह्वान देशद्रोह है। उन्होंने कहा अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही हिंसा फैलाने, समाज को तुड़वाने और कानून व्यवस्था को खत्म करने की बात करेंगे, तो प्रदेश में कानून और संविधान का शासन चल ही नहीं सकता। आज भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो ही गया। ऐसी अराजक सरकार को चलता करने का समय आ गया है। डॉ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए इस तरह के बयान की हम कड़ी निंदा करते है। उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता समस्त प्रदेश के सभी 22 जिलों में मंगलवार को मुख्यमंत्री का पूतला फूका। डॉ सारिका वर्मा बादशाहपुर अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा खट्टर और योगी सरकार किसानों से इतनी नफरत क्यों करती है, कभी उन पर लाठीचार्ज किया जाता है, अधिकारी खुलेआम कहते हैं जी सर फोड़ दो और लखीमपुर जैसी दर्दनाक हादसा जहां किसानों को पीछे से गाड़ी तले रौंदा गया और चार किसानों की मृत्यु हो गईl बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा सबके सामने बेनकाब हो चुका है। हम उम्मीद करते हैं की जनता उन्हें वोट डालते समय सही सबक सिखाएगी। आज राजीव चौक पर आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने मिलकर जुलूस निकाला। खट्टर सरकार योगी आदित्यनाथ और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने खट्टर और योगी आदित्यनाथ के पुतले फूंके और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की तस्वीरों को भी आग लगाई