अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज सैकड़ों फ्लैट ऑनर्स ने अपनी समस्याओं को लेकर बाइक और कार रैली निकाली। फ्लैट ओनर्स की संस्था नेफोवा के तत्वधान में इस विरोध प्रदर्शन की रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में फ्लैट ऑनर्स मौजूद थे। इन लोगों ने बिल्डर प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। फ्लैट ऑनर्स लंबे समय से बायर्स बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। लेकिन उनके फ्लैट रजिस्ट्री नहीं हुई है जबकि वे फ्लैट का पूरा भुगतान कर चुके.
ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में आज सैकड़ों फ्लैट ओनर्स ने बाइक, गाड़ी पर पोस्टर और हाथों में बैनर ले कर जमकर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने ग्रेनो वेस्ट में एक मूर्ति गोल चक्कर से कार और बाइक रैली निकाली इन्होंने बिल्डर, प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.इन लोगों की बाइक, गाड़ी पर पोस्टर और हाथों में बैनर लिए हुए थे जिनमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा था कि नो रजिस्ट्री नो वोट। फ्लैट ओनर्स से बिल्डर की किसी ने किसी हरकत की वजह से परेशान है किसी सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,किसी मे मेंटेनेंस की बड़ी समस्या है तो कहीं रजिस्ट्री तक नहीं हुई है. नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फ्लैट ऑनर्स लंबे समय से बायर्स बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। लेकिन सुपरटेक के इकोविलेज के निवासियों की अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई है और लोगों ने बताया कि करीब साढ़े 4 वर्षों से वह अपने घर की रजिस्ट्री नहीं करवा पाए हैं। बिल्डर उनकी रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। उनका घर उनका होते हुए भी उनका नहीं है। बिल्डर रजिस्ट्री के नाम पर कोई भी जवाब नहीं देता है, लंबे समय से यह लोग बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं और प्राधिकरण पर भी इन लोगों ने बिल्डर के साथ शामिल होने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि बिल्डर पर प्राधिकरण के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही आज इन लोगों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों पर भी फूटा । इन लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि लगातार फ्लैट ओनर्स के हित की बात करते हैं लेकिन उनकी मांगों को ना तो बिल्डर के सामने रख रहे हैं और ना ही उनकी रजिस्ट्री करा रहे हैं. अभिषेक सिंह ने कहा कि वह लगातार बिल्डर प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों से अपनी शिकायत करते हैं लेकिन कोई भी उस पर संज्ञान नहीं ले रहा है। सुपरटेक में रजिस्ट्री का मामला लंबे समय से चल रहा है लेकिन बिल्डर ने आज तक रजिस्ट्री नहीं की है. इसी को लेकर आज हम लोगों ने यह रैली निकाली है। इसी को लेकर आज बायर्स के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। कई किलोमीटर तक इन्होंने ग्रेनो वेस्ट में रैली निकाली। रैली के दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल रहे और बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। जिसमें बिल्डरों से पीड़ित बायर शामिल हुए और उन्होंने बाइक और कार रैली में शामिल होकर अपना विरोध जताया।