Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

ग्रीन फील्ड लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित नि:शुल्क हेल्थ चैक अप कैम्पों का लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाएं : रश्मि भड़ाना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हाउस ऑफ डायग्नोस्टिक (एचओडी) द्वारा ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से ग्रीन फील्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में फ्री हेल्थ चैकअप कैम्प एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर ईसीजी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर आदि टेस्ट पूरी तरह से नि:शुल्क किए गए। इसके अलावा अन्य टेस्टों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई। जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर लाभ उठाया।
 
हेल्थ चैकअप कैम्प में जनरल फिजिशियन डॉ. कमल वर्मा एमडी, लेंसकार्ट द्वारा आंखों का चैकअप किया गया। जिसमें डॉ. पायल अग्रवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रही। इसके अतिरिक्त क्लोव द्वारा डेंटल चैकअप  सुविधा प्रदान की गई और  दौरान नि:शुल्क दवाईयां भी लोगों को दी गई। कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सलूजा ने कैम्प में आई महिलाओं को एडवाइज दी। कैंप की शुरुआत समाजसेवी विवेक भड़ाना की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि भड़ाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने एचओडी सहित डिवाइन ब्लड बैंक, क्लोव डेंटल क्लीनिक एवं लेंसकार्ट की इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए जमकर तारीफ की और कहा कि इस तरह के कैम्पों का आयोजन होता रहना चाहिए।

समाज में बहुत से लोग अपना टेस्ट नहीं करा पाते हैं, जिसके चलते उनको बीमारी जब बड़ी स्टेज में पहुंच जाती है, तब पता चलता है। मगर, इस तरह के नि:शुल्क हेल्थ कैम्पों में वह अपना चैकअप करवाकर भविष्य में होने वाली बीमारियों के प्रति सजग हो सकते हैं। उन्होंने रक्तदान शिविर में बढ़-चढक़र भाग लेने वाले लोगों, महिलाओं एवं युवा साथियों की हौसला फजाई करते हुए कहा कि रक्तदान अनमोल है, इसकी कोई कीमत नहीं होती। जब आप किसी को अपना रक्त दे रहे हैं, तो आप अपने जीवन का सबसे बड़ा दान कर रहे हैं। उन्होंने रक्तदान के साथ-साथ ब्लड बैंकों से भी अपील की, कि वह सुनिश्चित करें कि लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का सदुपयोग हो रहा है या नहीं। कैम्प में युवा नेता एवं समाजसेवी विवेक भड़ाना ने स्वयं रक्तदान देकर लोगों को प्रेरित किया और रक्तदान कर ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत की। इस मौके पर खाने की दुकान द्वारा कैम्प में आए हुए लोगों को रिफ्रेशमेंट की सुविधा प्रदान की गई।

Related posts

फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक व्हीलचेयर संपदा अधिकारी संपदा अधिकारी एचएसवीपी को भेंट की।

Ajit Sinha

एड्स पीड़ितों के लिए निःशुल्क सिटी स्कैन,एमआरआई सुविधा के अलावा 2250 रुपये की मासिक आर्थिक मदद दे रही सरकार-स्वास्थ्य मंत्री

Ajit Sinha

फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट,की जा रही है चेकिंग।

Ajit Sinha
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x