Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

गृह कलेश के चलते पत्नी की हत्या कर पति ने फांसी पर लटक कर दे दी जान

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: संबंधों के ताने-बाने में टूटती विश्वास की ड़ोर लोगो के लिए घातक साबित हो रही है और इसके लिए लोग हत्या करने जैसा जघन्य कदम उठा ही नहीं रहे है बल्कि अपनी जान भी दे रहे है। नोएडा के  सेक्टर-135 स्थित वाजिदपुर गांव में किराए  पर रहने वाले पति-पत्नी के शव कमरे में पड़े मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि गृह कलेश के चलते पति ने पत्नी की हत्या की फिर स्वयं पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र स्थित ग्राम वाजिदपुर सेक्टर- 135 गोपाल के मकान में रहने वाले पति-पत्नी के द्वारा अपने किराए  के कमरे में आत्महत्या करने कि सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को डायल 112 के माध्यम से मिली, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच की, तो पाया कि  लखीमपुर खीरी निवासी मृतक संजय का शव छत के पंखे से दुपट्टे से लटका हुआ है तथा उसकी पत्नी निशा उर्फ नैना का शव जमीन पर है मृतका के गले पर नीले  के निशान बने है। एडीसीपी नोएडा ज़ोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक जांच  से पता चलता है कि पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की। इसके बाद खुद भी पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

एडीसीपी ने बताया कि बगल के दूसरे कमरे में संजय का पुत्र पवन अपनी पत्नी के साथ रहता है, पुलिस ने उससे पूछताछ कि उसके बेटों  को लगा कि उन दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं है। उसकी अपने पिता के साथ अनबन होने की भी जानकारी मिली है। आस-पास के लोगों ने दंपति के बीच घरेलू कलह की जानकारी दी है। जिससे लगता है कि गृह कलेश के चलते पति संजय ने पत्नी की हत्या की फिर स्वयं पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौके से ईविडेंस इक्कठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related posts

कुख्यात सलमान त्यागी -सद्दाम गौरी गैंग के सक्रिय व फरार बदमाश रोहित पकड़ा

Ajit Sinha

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को ईडी ने किया गिरफ्तार, डीएचएफएल को दिया था 3000 करोड़ का ‘बैड’ लोन!

Ajit Sinha

सीलिंग की गई एक बड़ी कंपनी में कैसे लगी भीषण आग-जांच होगी , दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!