अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दूर-दूर से यहाँ आने के लिए मैं आप सबको दिल से धन्यवाद देती हूँ। इतनी बड़ी तादाद में आपकी मौजूदगी कर्नाटका के बेहतर और नए भविष्य की गारंटी है। मुझे पूरा विश्वास है कि अब इस राज्य के दिन बदलने में देर नहीं है।सभी जानते हैं कि कैसे आपके प्रदेश के लोगों ने कड़ी मेहनत करके हर क्षेत्र में नाम रोशन किया। आपने कला, साहित्य के क्षेत्र में, आईटी सेक्टर में, दूध के उत्पादन में, कृषि में, स्टार्टअप के क्षेत्र में, यानि हर क्षेत्र में अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। कांग्रेस पार्टी के इतिहास में आपके राज्य का खास स्थान है और यह गर्व की बात है कि आज श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
भाईयों और बहनों, जब 1978 में इंदिरा जी अपने ऊपर केन्द्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं, तो चिकमगलूर के लोगों ने उनका पूरा साथ दिया था। मैंने भी जब 24 साल पहले पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा, तो मुझे भी बेल्लारी के लोगों का विश्वास और समर्थन मिला। हम सभी का फर्ज है कि इस अंधेर-गर्दी की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें।नफरत फैलाना जिनका काम है, उन्हीं के खिलाफ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हुई थी। भाजपा सरकार की लूट, झूठ, अहंकार और नफरत ने जिस तरह का माहौल बना दिया है, उससे मुक्ति पाए बिना, न तो कर्नाटका तरक्की कर सकता है और न देश में प्रगति हो सकती है, इसलिए राहुल जी के साथ हजारों-लाखों लोगों ने 4,000 किलोमीटर की इस पदयात्रा में हिस्सा लिया था।आप देख रहे हैं कि इस यात्रा से भाजपा को इतनी घबराहट हुई कि वह हर तरह के दमन पर उतारू हो गई है। क्या आपको नहीं लगता है कि आज जो सत्ता में बैठे हैं, डकैती डालना ही उनका धंधा हो गया है? 2018 में आपने इन्हें सत्ता तो नहीं सौंपी, लेकिन इन्होंने डकैती डालकर सत्ता हथिया ली। इसके बाद उनकी 40 प्रतिशत सरकारा आपको लूटने में लग गई। इनके नेता इतने घमंड में आ गए हैं कि न किसी सवाल का जवाब देते हैं और न किसी चिट्ठी का।उन्हें संसद तक की कोई परवाह नहीं है। संवैधानिक संस्थाओं को वे अपनी जेब में समझते हैं और मैं आपसे पूछना चाहती हूँ कि क्या किसी भी सरकार में इस तरह की मनमानी आपने कभी देखी थी? क्या देखी थी आपने पहले, (जनता ने कहा- नहीं)। क्या लोकतंत्र ऐसे चलता है? ऐसे चलता है, लोकतंत्र (जनता ने कहा- नहीं), नहीं।आज हालत ये है कि ये खुलेआम धमकी देते हैं। कहते हैं कि अगर ये जीत नहीं होगी, तो कर्नाटका को मोदी जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। कहते हैं कि भाजपा हार गई, तो यहाँ बहुत झगड़े हो जाएंगे। मैं आपकी तरफ से इनसे कहना चाहती हूँ कि कर्नाटका के लोगों को इतना बेबस और लाचार मत समझें। कर्नाटका के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत और संकल्प पर भरोसा करते हैं। कर्नाटका के लोग डरपोक नहीं हैं, लालची नहीं हैं कि आप उन्हें फुसला लें। कर्नाटका के लोग 10 मई को आपको बताएंगे कि वे किस मिट्टी से बने हैं।बहनों और भाइयों, आज इन्हें यह बताने का मौका आ गया है कि लाखों किसानों और दूध उत्पादकों के हित की अनदेखी करके ‘नंदिनी’ जैसी अच्छी संस्थाओं पर डकैती डालने का इनका षडयंत्र यहाँ कामयाब होने वाला नहीं है। आज इन्हें यह बताने का समय आ गया है कि नेताओं का भाग्य जनता के आशीर्वाद से तय होता है, जनता का भाग्य किसी नेता के आशीर्वाद पर निर्भर नहीं होता। जनता तो अपनी किस्मत के फैसले खुद लेती है।कर्नाटका तो वैसे भी भगवान बसवन्ना की पवित्र भूमि है, जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी को बराबरी के अवसर देने का संदेश दिया। यह महान कवि कुवेम्पु की धरती है, जिनकी भावनाओं का अपमान भाजपा हर रोज कर रही है।मैं इनसे कहना चाहती हूं कि देश के इतिहास और कर्नाटका में सामाजिक न्याय की सदियों पुरानी परंपरा से खिलवाड़ मत करिए। खुद के राजनीतिक स्वार्थ पूरे करने के लिए कर्नाटका और देश को तबाही के रास्ते पर ना ले जाइए।पिछले साढ़े तीन साल में कर्नाटका को जिन परिस्थितियों में पहुंचाया गया है, वो आपके सामने हैं। इस बदहाली को दूर करने की शपथ आज आपको लेनी है। आप ही बताइए कि आप किस पर भरोसा करेंगे, चंद लोगों को फायदा पहुंचाने वालों पर या फिर सभी के उत्थान के लिए संघर्ष करने वालों पर?लूटपाट और कमीशन-खोरी से मुक्त कर्नाटका के विकास के लिए आप किस पर भरोसा करेंगे? सामाजिक न्याय और सद्भाव की परंपरा को कायम रखने के लिए आप किस पर भरोसा करेंगे? इन सबका जवाब है, मैं आपसे सुनना चाहती हूं,किस पर भरोसा करेंगे आप – कांग्रेस पार्टी पर।5 साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटका में अपने वायदे पूरे करने के लिए खूब संघर्ष किया था। आज कांग्रेस की सरकारें राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल में अपना एक-एक वायदा पूरा कर रही है। हमारे सभी नेताओं ने आकर, यहाँ के सभी नेताओं ने आपको बहुत विस्तार से बताया है कि कर्नाटका में सरकार बनने के बाद कांग्रेस क्या-क्या करेगी, इसलिए मैं उन्हें दोहराना नहीं चाहूंगी। आपको सिर्फ यह भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस हर हाल में आपका विश्वास कायम रखेगी और आपसे किए गए एक-एक वायदे चाहे वह ‘गृह लक्ष्मी’ हो या ‘युवा निधि’ हो, चाहे ‘अन्ना भाग्य’ हो, सभी को दिलो-जान से पूरा करेगी।मेरा कर्नाटका के सभी भाई-बहनों से अनुरोध है कि कर्नाटका को भाजपा की लूट से बचाने के लिए, कर्नाटका को लूट से बचाने के लिए इस 10 मई को कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को अपना एक-एक वोट देकर भारी बहुमत से जिताएं और ईमानदार, प्रगति की गारंटी देने वाली सरकार बनाकर अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments