अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की मीटिंग में कोई नफरत, हिंसा की बात कभी नहीं होती, हमारे जो कार्यकर्ता हैं वो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं, देश को जोड़ने का काम करते हैं, जहां भी जाते हैं हमारे कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी के लोग, लोगों को जोड़ते हैं, भाईचारा फैलाते हैं, मोहब्बत की बात करते हैं और हम सबकी रेस्पेक्ट, सबका आदर करते हैं हर जाति का, हर धर्म का, हर भाषा, सबकी इज्जत करते हैं।
देखिए मैं यहां आया और सबसे पहले मैंने जो हमारे सीनियर नेता हैं उनके नाम लिए, आपका नाम लिया। बीजेपी की मीटिंग देखिए, नरेन्द्र मोदी जी आते हैं किसी नेता का नाम नहीं लेते हैं। जैसे मैं सिद्धारमैया जी का नाम लेता हू, डीके शिवकुमार जी का नाम लेता हूं, खरगे जी की बात करता हूं, वैसे मोदी जी किसी नेता की कभी बात नहीं करेंगे। बोम्मई जी, येदियुरप्पा जी का नाम तक नहीं लेते, जैसे वो हैं ही नहीं। कर्नाटक का हर व्यक्ति पूछ रहा है कि नरेन्द्र मोदी जी अपने जो नेता हैं उनका नाम कभी क्यों नहीं लेते हैं। जैसे यहां पर आपके बीजेपी के होम मिनिस्टर लड़ रहे हैं, सब इंस्पेक्टर स्कैम में दबाकर भ्रष्टाचार हुआ, नरेन्द्र मोदी जी कर्नाटक के होम मिनिस्टर का नाम कभी नहीं लेते। इसके 2 कारण हैं, एक कारण है कि नरेन्द्र मोदी जी, सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी की बात करते हैं, जैसे कर्नाटक में चुनाव हो रहा है बाकी लोग कर्नाटक की जनता की बात कर रहे हैं, विकास की बात कर रहे हैं, भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, नरेन्द्र मोदी जी आकर कर्नाटक के चुनाव में सिर्फ नरेन्द्र मोदी जी की बात कर रहे हैं, कर्नाटक की सरकार ने पिछले 3 साल में क्या किया, उसके बारे में प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते। मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं ये जो आपकी सरकार है, चोरी की सरकार है, 3 साल पहले ये सरकार बीजेपी ने चोरी की, लोकतंत्र को नष्ट करके चोरी की, इसके भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री एक शब्द क्यों नहीं बोलते, आप ये तो बोलिए, अगर आप उनके नाम नहीं लेना चाहते, येदियुरप्पा जी का नाम लेने से डरते हो, बोम्मई जी का नाम लेने से डरते हो, होम मिनिस्टर का नाम लेने से डरते हो तो ये तो बोलो आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ कर्नाटका में क्या किया? कौन सा कदम लिया आपने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए? कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन सब चीजों पर लिया जा रहा है, आपने उस चिट्ठी का जवाब तक नहीं दिया।कर्नाटका की जनता को आप ये भी बताओ जब कर्नाटका, महाराष्ट्र और गोवा के बीच में पानी का मसला उठा तो आपने कर्नाटका की मदद की हाँ या ना, बाढ़ आई आपने कर्नाटका के लिए क्या किया? और जब कर्नाटका का टैक्स का पैसा कर्नाटका को नहीं दिया जा रहा था, कम पैसा दिया जा रहा था तो आपने कर्नाटका के लिए क्या किया?अच्छा कर्नाटका की बात छोड़िए, यहां की बात करते हैं। यहां जो लोग खेती करते हैं, उनको उनकी जमीन नहीं दी जा रही है, उनके बारे में आपने क्या किया? यहां पर जो विश्वेशवरैया आयरन एण्ड स्टील प्लांट था उसके बारे में आपने क्या किया? जब आपके ही नेताओ ने इस प्लांट के बारे में बोला, आपने कहां मदद की, कैसे मदद की ये बताइए?भाइयो और बहनों, ये नरेन्द्र मोदी जी के बारे में चुनाव नहीं है, ये चुनाव आपके भविष्य का, आपके बच्चों का, आपके युवाओं का, माताओं, बहनों का चुनाव है, ये कर्नाटका का चुनाव है, इसमें सबसे जरूरी मुद्दे भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी है और पिछले 3 सालों में भ्रष्टाचार में बीजेपी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है, 40 परसेंट हर काम में भ्रष्टाचार इन्होंने किया है।नोटबंदी और जीएसटी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला दी है, सारे के सारे छोटे व्यापरी, स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, सारे के सारे बंद हो गए। हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार किसान को टैक्स देना पड़ रहा है – 5 परसेंट फर्टिलाइजर पर, 12 परसेंट ट्रैक्टर पर, 18 परसेंट पेस्टिसाइड्स पर, डीजल 56 रुपए का हुआ करता था यूपीए के समय आज 90 रुपए लीटर हो गया, सिलेण्डर 400 रुपए का होता था, 1,100 रुपए का हो गया, कुकिंग ऑयल 60 रुपए का था, 200 रुपए लीटर हो गया, 1.5 करोड़ लोगों का रोजगार खो गया, 40 करोड़ लोग हिन्दुस्तान में फिर से गरीब हो गए और हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 1 परसेंट लोगों के पास 40 परसेंट हिन्दुस्तान का धन है। ये देश की सच्चाई है, कर्नाटका की सच्चाई है।अब मैं आपको बताना चाहता हूं, इसके बारे में कांग्रेस क्या करना चाहती है। हम क्या एक्शन लेंगे, हमारा प्लान क्या है। एक साल पहले हमने कर्नाटका की जनता से बातचीत करनी शुरु की। हमने सर्वे किए और हमने आपसे, कर्नाटका के युवाओं से, माताओं से, बहनों से पूछा कांग्रेस पार्टी को क्या करना चाहिए और आपने हमें 5 चीजें बताई और ये हमारा पहला कदम होने वाला है, मतलब इन 5 कामों को हम पहले दिन, पहली कैबिनेट मीटिंग में पास करने जा रहे हैं।महंगाई से महिलाओं को सबसे ज्यादा चोट लगती है। बीजेपी ने आपको 1,100 रुपए का सिलेंडर दिया, 90 रुपए का डीजल, 100 रुपए का पेट्रोल। हम आपको गृहलक्ष्मी स्कीम देने जा रहे हैं। गृहलक्ष्मी स्कीम मतलब कर्नाटका की महिलाओं को 2,000 रुपए हर महीने। हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में हर महीने। इसको हम गृह ज्योति कहते हैं। तीसरी स्कीम- अन्ना भाग्य, 10 किलो चावल हर गरीब परिवार के हर मेंबर को कर्नाटका में। महिलाओं के लिए शक्ति स्कीम, कर्नाटका में आपको सरकारी बस में जाने के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा, फ्री में जाएंगी आप।युवा निधि स्कीम, युवाओं के लिए, ग्रेजुएट के लिए, 3000 रुपए महीना हर ग्रेजुएट के लिए और 1500 रुपए हर महीना डिप्लोमा होल्डर के लिए और देखिए ये 5 स्कीम शुरुआत हैं, ये पहले दिन हो जाएगा।किसानों के लिए कृषि निधी, डेढ़ लाख करोड़ रुपए 5 साल में, 30,000 करोड़ रुपए हर साल किसानों की मदद करने के लिए और जो हमारे अरेका नट (Areca nut) के फार्मर हैं, कोकोनट के फार्मर हैं, उनको एमएसपी और आज जो दूध पर 5 रुपए की सब्सिडी है, उस पर हम 7 रुपए की सब्सिडी लगाएंगे। तो हमने कहा, हम क्या करने जा रहे हैं। अब देखिए, प्रधानमंत्री यहाँ आते हैं, अपनी बात करते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस ने मेरे ऊपर 91 बार आक्रमण किया है। सवाल प्रधानमंत्री का नहीं है, सवाल कर्नाटका की जनता का है। प्रधानमंत्री जी आपने भ्रष्टाचार की बात नहीं की, आपने अपने होम मिनिस्टर की बात नहीं की, आपने कर्नाटका की कोई बात नहीं की, एक काम तो करिए, आप अगले 5 साल में कर्नाटका के लिए क्या करने जा रहे हैं, आपकी सरकार क्या करने जा रही है, ये तो बता दीजिए? ये कह दीजिए कि पिछले 3 सालों में हमने 40 प्रतिशत कमीशन लिया था और अगर हमारी सरकार, बीजेपी की सरकार आएगी तो 40 प्रतिशत से उसको 50 प्रतिशत में बीजेपी की सरकार बढ़ा देगी। कुछ तो कर्नाटका के बारे में बोलिए।इस दुनिया में सिर्फ नरेन्द्र मोदी नहीं हैं, बाकी लोग भी हैं। अपने नेताओं की बात कीजिए, कर्नाटका की बात कीजिए, युवाओं की बात कीजिए, माताओं-बहनों की बात कीजिए। अच्छा ऐसे करिए 70 प्रतिशत आप अपनी बात कीजिए, 30 प्रतिशत कर्नाटका की बात कीजिए। हम मान जाएंगे, हम एक्सेप्ट कर लेंगे। आप आधे घंटा बात करो, एक घंटा बात करो, 70 प्रतिशत टाइम आप खुल कर अपनी बात करो, जो बोलना है, बोलो – कांग्रेस ने मेरे साथ ये किया, वो किया, मैं बहुत उदास हूं, मेरे बहुत बड़े मित्र हैं, अडानी जी का बहुत रिश्ता है मेरा, जो बोलना है बोलो और फिर 30 प्रतिशत कर्नाटका के युवाओं की बात बोलो, कर्नाटका की महिलाओं की बात करो, कर्नाटका के किसानों की बात करो, आप क्या करने जा रहे हैं, वो बोलो, येदियुरप्पा जी का नाम ले लो, बोम्मई जी का नाम ले लो।आखिरी बात, आप सब जानते हैं कि पिछली सरकार चोरी की गई थी।बीजेपी ने पैसा देकर, भ्रष्टाचार करके आपकी सरकार चोरी की। ये फिर से सरकार चोरी करने की कोशिश करेंगे।इसलिए बहुत जरुरी है कि कांग्रेस पार्टी को कम से कम 150 सीटें मिलें। नहीं तो फिर ये सरकार चोरी करके 40 प्रतिशत छोड़कर 50 प्रतिशत शुरु कर देंगे। किसानों का पैसा, मजदूरों का पैसा, गरीबों का पैसा फिर से चोरी कर लेंगे। अच्छा एक काम कीजिए, इनको 40 नंबर बहुत अच्छा लगता है। 3 साल इन्होंने आपको 40 नंबर याद दिलाया। पुलिस स्टेशन जाओ 40, सरकारी ऑफिस में जाओ 40, कोई भी काम करवाना हो 40 प्रतिशत, इनको इस बार आप 40 सीटें दे देना। कहना कि आपने हमने इतनी बार 40 बोला, आपको 40 इतना अच्छा लगता है, ये लो 40 सीटें और अंत में बंगारप्पा जी का परिवार यहाँ आया हुआ है। वो गरीबों के, पिछड़ों के सच्चे नेता थे और वो कांग्रेस के नेता थे, जमीनी नेता थे और हम आज उनको याद करते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments