Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ग्रेटर फरीदाबाद में धर्मशाला बनाने के लिए सरकार से जमीन भी दिलवाऊंगा और बनवाने के लिए पैसा भी दूंगा- कृष्ण पाल गुर्जर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी में अग्रवाल धर्मशाला सोसायटी (रजि) द्वारा बनाई गई नवनिर्मित भवन का आज बिजली एंव भारी उद्योग केंद्रीय राज्यमंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। और महाराजा अग्रसेन को पुष्प अर्पित कर एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जय प्रकाश गुप्ता,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला, हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनितिक सलाहकार अजय गौड़ उपस्थित थे। इससे पहले हवन का आयोजन किया था।   

मुख्य अतिथि,बिजली एंव भारी उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले वह अग्रवाल धर्मशाला सोसायटी के सभी पदाधिकारियों को नवनिर्मित भवन बनाने के लिए बधाई देता हूँ। साथ में उन्होनें कहा कि  इस धर्मशाला को बेशक अग्रवाल समाज के लोगों ने बनाया हैं पर इसका इस्तेमाल सभी 36 बिरादरी के लोग कर सकेंगे और करते आ रहे हैं, ऐसा महान सोच वैश्य समाज के लोग ही रख सकतें हैं। ये ऐसा समाज हैं ,जो  बाहर से एक पैसा नहीं लेता।

उनका कहना हैं कि आप सभी लोगों के बीच आ कर उनका दिल खुश हो जाता हैं। क्यूंकि इस शहर से उनकी बचपन की यादें जुड़ी हुई, आज जो कुछ भी हूँ, आप सभी लोगों की वजह से हूँ। उनका कहना हैं कि इस मंच पर इस वक़्त कई पार्टी के लोग हैं, मौजूद हैं। इनसे उनकी राजनितिक मतभेद हो सकती हैं,पर उनकी पारिवारिक मतभेद कभी नहीं हो सकती हैं। 

उन्होनें कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद नहरपार में अम्मा हॉस्पिटल के आसपास में धर्मशाला बनाने के लिए सस्ते में जमीन  सरकार से दिलाने की मांग उनके सामने जो रखी हैं,उस जमीन की प्रशासन स्तर पर पहले तलाशी जाएगी। इसके बाद,सरकार से जमीन लेने के लिए इसके आगे की प्रक्रिया की शुरुआत किया जाएगा। इस पुनीत कार्य में वह पूर्ण रूप से सहयोग  जरूर करेंगे। इस कार्य में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सहलाकर अजय गौड़ भी सहयोग करेंगें। गुर्जर ने कहा कि जमीन मिलते ही वह सांसद कोटे से धर्मशाला बनाने के लिए सहयोग राशि जारी कर देंगें। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि इस अग्रवाल धर्मशाला की नीव रतन लाल गर्ग ने रखी थी,बाद में कमेटी बना कर जय प्रकाश गुप्ता ने इस अग्रवाल धर्मशाला को बनवाया था।
 
ये धर्मशाला के लिए जमीन वर्ष-1955 में मिली थी और वर्ष-1965 में ये बननी शुरू हो गई थी। इस धर्मशाला में एक बड़ा हॉल बनाया गया हैं, जिसका किराया 8100 रूपए हैं और इसके ऊपर कुल 16 कमरे बनाएं गए, जिसमें लेट्रिन बाथरूम अटैच हैं और हर कमरे में एसी लगे हुए हैं। इसका लाभ शहर के आसपास के लोग ले सकेंगे।

इस पावन अवसर पर समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस नवनिर्मित भवन को बनाने में निर्माण समिति के प्रधान संत गोपाल गुप्ता, उप -प्रधान सतीश सिंघल, अनिल चांदी वाले,महेश चंद आर्य , विष्णु गोयल , के जी अग्रवाल,सुभाष चंद गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।    

Related posts

फरीदाबाद: सीपी ओ. पी. सिंह ने आज दो इंस्पेक्टरों सहित 36 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किए हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए मतदान केंद्रों पर दावे व आपत्तियां लेंगे बीएलओ :यशपाल यादव    

Ajit Sinha

फरीदाबाद : भीषण गर्मी में जनता को पानी तो पीला नहीं सकतें, पर शराब ठेका का खोल कर शराब पीने की आदत डलवाना जरूर चाहती हैं, ललित नागर।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x